नई दिल्ली। रविवार शाम दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम बदल गया। धूल भरी आंधी के साथ दिन में ही अंधेरा छा गया। खराब मौसम के चलते दिल्ली आने वाली करीब 40 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। वहीं हरियाणा के गुरूग्राम में रविवार को दोपहर से ही तेज आंधी के साथ घने बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हुई।
इसी तरह खराब मौसम की वजह से दिल्ली में मेट्रो सेवाएं बाधित रही। इंद्रप्रस्थ से करोलबाग के बीच में मेट्रो को बंद करना पड़ा है। खराब मौसम के चलते कई सड़कों पर यायायात भी प्रभावित रहा। इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली 40 से अधिक फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। वहीं आंध्र प्रदेश में तेज आंधी, बारिश से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी धूल-भरी आंधी और तेज बारिश हुई।
यह भी पढ़ें : साहित्यकार, कवि और पूर्व सांसद बालकवि बैरागी का निधन
इससे पहले मौसम विभाग ने शनिवार को ही उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों समेत उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में रविवार को तूफान और आंधी आने का अलर्ट जारी किया था। विभाग ने बताया था कि राजस्थान में अगले दो दिनों तक धूल भरी आंधी चल सकती है। पहाड़ी राज्यों में आने वाले तूफान का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ सकता है। मौसम विभाग का अनुमान था कि यह आंधी-तूफान रविवार से नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते आ सकते हैं।
वेब डेस्क, IBC24