Electricity Rates Increased: नए साल पर लगेगा ‘बिजली बिल का झटका!’.. सामाजिक संगठनों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर दफ्तर में प्रदर्शन की तैयारी

Electricity Rates Increased: मध्यप्रदेश में बिजली दरों में 10.19 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मप्र विद्युत नियामक आयोग ने पब्लिक नोटिस जारी किया है। आयोग ने इस प्रस्ताव पर जनता से 25 जनवरी तक आपत्तियां मांगी हैं।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 12:27 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 12:46 PM IST

Electricity Rates Increased || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • बिजली दर बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन
  • 10.19 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव
  • 25 जनवरी तक आपत्तियां आमंत्रित

Electricity Rates Increased: जबलपुर: बिजली के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव के खिलाफ आज सामाजिक संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे। दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट के पास सामाजिक संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बिजली के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव तत्काल रद्द किया जाए।

कंपनियों ने दिखाया 6044 करोड़ रुपये का घाटा

सामाजिक संगठनों का आरोप है कि कोयले से सेस हटाने का जो लाभ जनता को मिलना चाहिए था, वह बिजली कंपनियों ने नहीं पहुंचाया। इसके बावजूद बिजली कंपनियों ने 10.19 प्रतिशत दर वृद्धि की मांग की है। कंपनियों ने 6044 करोड़ रुपये का घाटा दिखाते हुए वर्ष 2026–27 में बिजली के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।

25 जनवरी तक मांगी आपत्तियां

Electricity Rates Increased: मध्यप्रदेश में बिजली दरों में 10.19 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मप्र विद्युत नियामक आयोग ने पब्लिक नोटिस जारी किया है। आयोग ने इस प्रस्ताव पर जनता से 25 जनवरी तक आपत्तियां मांगी हैं। जनसुनवाई के बाद ही आयोग बिजली दरों को लेकर अंतिम फैसला लेगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव कितना है?

➡️ मध्यप्रदेश में बिजली दरों में 10.19 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव बिजली कंपनियों ने रखा है।

Q2. बिजली दरों पर अंतिम फैसला कब होगा?

➡️ जनसुनवाई और आपत्तियों के बाद विद्युत नियामक आयोग अंतिम निर्णय लेगा।

Q3. जनता कब तक आपत्ति दर्ज करा सकती है?

➡️ बिजली दर बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर 25 जनवरी तक आम जनता आपत्तियां दर्ज करा सकती है।