बदायूं में पुलिस ने किशोरी की मौत मामले की जांच शुरू की

बदायूं में पुलिस ने किशोरी की मौत मामले की जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 07:16 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 07:16 PM IST

बदायूं (उप्र), दो जुलाई (भाषा) पुलिस ने यहां एक किशोरी की मौत मामले की जांच शुरू की और उसके पिता एवं चाचा से पूछताछ की। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।

अधिकारियों के अनुसार यह जांच ग्रामीणों के इस आरोप के बाद शुरू की गई कि किशोरी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और उसका शव एक नहर के पास दफना दिया गया।

हालांकि, पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, 16 वर्षीय किशोरी की सोमवार को बीमारी के कारण मौत हो गई और उसके परिवार ने उसे दफना दिया।

पुलिस ने बताया कि गांव वालों से यह जानकारी मिलने के बाद कि लड़की का परिवार ही किशोरी की गांव के ही 18 वर्षीय एक युवक के साथ प्रेम संबंध के चलते हत्या में कथित तौर पर शामिल था, किशोरी के पिता और चाचा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, लेकिन उन्हें बाद में छोड़ दिया गया।

पुलिस ने बताया कि हालांकि उसे इस संबंध में किसी की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया, ‘हमें घटना की जानकारी मिली और हमने गांव में पुलिस की एक टीम भेजी। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि लड़की की मौत बीमारी के कारण हुई थी और उसके परिवार ने उसे दफना दिया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संभावित हत्या के बारे में एक ग्रामीण से सूचना मिलने के बाद, दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए लाया गया था।’

एसएसपी ने कहा कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई औपचारिक शिकायत मिलती है, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा सं जफर अमित

अमित