ढाका, सात दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया को इलाज के लिए लंदन ले जाने के वास्ते कतर से एक ‘एयर एम्बुलेंस’ मंगलवार को ढाका पहुंचेगी। यह जानकारी विमानन अधिकारियों ने रविवार को दी।
समाचार पोर्टल बीडीन्यूज24 डॉट कॉम ने बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया है कि एयर एम्बुलेंस को मंगलवार सुबह आठ बजे ढाका में उतरने और उसी दिन रात नौ बजे लंदन रवाना होने की अनुमति दी गई है।
टीबीएसन्यूज के मुताबिक, कतर सरकार ने जर्मनी की एफएआई एविएशन ग्रुप से एयर एम्बुलेंस किराये पर लेकर यह व्यवस्था की है। एफएआई एविएशन द्वारा पहले भेजे गए आवेदन में मंगलवार को एयर एम्बुलेंस को ढाका में उतारने और बुधवार को लंदन रवाना करने की मंजूरी मांगी गई थी।
जिया (80) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष हैं। वह बीते दो सप्ताह से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती हैं।
भाषा राखी सुरभि
सुरभि