Reported By: Mridul Pandey
,Bijli Bill News/Image Source: IBC24
सतना: Bijli Bill News: मध्यप्रदेश के सतना में बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को लाखों के गलत बिल भेजने या बिना कनेक्शन के बिल भेजने जैसी शिकायतें अक्सर सामने आती हैं। लेकिन अब विभाग ने एक ऐसा अजीबोगरीब मामला पेश किया है जिसने पूरी सिस्टम को हंसी का पात्र बना दिया है। जिले के कोठी क्षेत्र में बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को महज 12 रुपये की बकाया राशि की वसूली के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया। यह नोटिस अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूरा मामला सतना जिले के कोठी क्षेत्र का है। यहां के निवासी पीयूष अग्रवाल उस समय हैरान रह गए, जब उन्हें बिजली विभाग से एक आधिकारिक नोटिस प्राप्त हुआ। जब उन्होंने नोटिस खोला, तो उसमें लिखा था कि उन पर 12 रुपये की राशि बकाया है। पीयूष अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कभी भी बिजली बिल का भुगतान नहीं रोका। वे हमेशा समय पर अपना बिल जमा करते आए हैं और वर्तमान में उनका कोई भी बिल बकाया नहीं था। इसके बावजूद, विभाग ने 12 रुपये की बकाए को लेकर नोटिस भेज दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह नोटिस 22 मई की तारीख का था, जबकि यह उपभोक्ता को 5 दिसम्बर को सौंपा गया।
Bijli Bill News: इस मामले पर कोठी के बिजली विभाग के जेई हेमराज सेन ने सफाई देते हुए कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। संबंधित उपभोक्ता का बिजली बिल बकाया नहीं था और उन्होंने पूरा भुगतान किया था। यह नोटिस गलती से विभाग के लाइनमैन द्वारा भेजा गया था। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए विभाग पूरी कोशिश करेगा और इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।