Bijli Bill News: बिजली विभाग का अजीबोगरीब कारनामा! मात्रा इतने रुपए के लिए भेजा उपभोक्ता को नोटिस, जानकार आपके भी उड़ जाएंगे होश

Bijli Bill News: बिजली विभाग का अजीबोगरीब कारनामा! मात्रा इतने रुपए के लिए भेजा उपभोक्ता को नोटिस, जानकार आपके भी उड़ जाएंगे होश

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 09:26 PM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 09:26 PM IST

Bijli Bill News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सतना में बिजली विभाग का अजब खेल
  • 12 रुपये के लिए भेजे गए नोटिस से हंगामा
  • बड़ी गलती सोशल मीडिया पर वायरल

सतना: Bijli Bill News:  मध्यप्रदेश के सतना में बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को लाखों के गलत बिल भेजने या बिना कनेक्शन के बिल भेजने जैसी शिकायतें अक्सर सामने आती हैं। लेकिन अब विभाग ने एक ऐसा अजीबोगरीब मामला पेश किया है जिसने पूरी सिस्टम को हंसी का पात्र बना दिया है। जिले के कोठी क्षेत्र में बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को महज 12 रुपये की बकाया राशि की वसूली के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया। यह नोटिस अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिजली विभाग का अजब खेल (Satna electricity department)

दरअसल, पूरा मामला सतना जिले के कोठी क्षेत्र का है। यहां के निवासी पीयूष अग्रवाल उस समय हैरान रह गए, जब उन्हें बिजली विभाग से एक आधिकारिक नोटिस प्राप्त हुआ। जब उन्होंने नोटिस खोला, तो उसमें लिखा था कि उन पर 12 रुपये की राशि बकाया है। पीयूष अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कभी भी बिजली बिल का भुगतान नहीं रोका। वे हमेशा समय पर अपना बिल जमा करते आए हैं और वर्तमान में उनका कोई भी बिल बकाया नहीं था। इसके बावजूद, विभाग ने 12 रुपये की बकाए को लेकर नोटिस भेज दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह नोटिस 22 मई की तारीख का था, जबकि यह उपभोक्ता को 5 दिसम्बर को सौंपा गया।

12 रुपये के लिए भेजे गए नोटिस (Satna billing issues)

Bijli Bill News:  इस मामले पर कोठी के बिजली विभाग के जेई हेमराज सेन ने सफाई देते हुए कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। संबंधित उपभोक्ता का बिजली बिल बकाया नहीं था और उन्होंने पूरा भुगतान किया था। यह नोटिस गलती से विभाग के लाइनमैन द्वारा भेजा गया था। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए विभाग पूरी कोशिश करेगा और इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

सतना में बिजली विभाग ने 12 रुपये के "बकाये" के लिए नोटिस क्यों भेजा?

सतना जिले के कोठी क्षेत्र में बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता, पीयूष अग्रवाल, को 12 रुपये के बकाये के लिए नोटिस भेजा था। हालांकि, पीयूष ने बताया कि उनका कोई भी बिल बकाया नहीं था और वे हमेशा समय पर भुगतान करते आए हैं। विभाग ने इसे एक गलती माना और स्वीकार किया कि यह नोटिस लाइनमैन द्वारा भेजा गया था।

क्या पीयूष अग्रवाल का "बिल" सच में बकाया था?

नहीं, पीयूष अग्रवाल का बिल बकाया नहीं था। वे हमेशा अपना बिल समय पर भुगतान करते हैं। बिजली विभाग ने इस मामले को एक गलती के रूप में स्वीकार किया और उन्होंने बताया कि यह नोटिस गलती से भेजा गया था।

बिजली विभाग ने इस "गलती" को लेकर क्या कदम उठाए हैं?

बिजली विभाग के जेई हेमराज सेन ने इस गलती को स्वीकार किया और बताया कि विभाग भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए विशेष ध्यान देगा और पूरी कोशिश करेगा कि ऐसी गलतियां दोबारा न हों।