बल्लारी गोलीबारी मामले की जांच सीआईडी को सौंपने पर विचार किया जा रहा : कर्नाटक के गृह मंत्री
बल्लारी गोलीबारी मामले की जांच सीआईडी को सौंपने पर विचार किया जा रहा : कर्नाटक के गृह मंत्री
बेंगलुरु, चार जनवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार बल्लारी में हाल में हुई हिंसक झड़पों की जांच अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपने पर विचार कर रही है। राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को यह कहा।
बृहस्पतिवार की रात बल्लारी के कुछ इलाकों में उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया था, जब बल्लारी शहर के विधायक नारा भरत रेड्डी और गंगावती क्षेत्र के विधायक जी जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच बैनर से जुड़े एक मुद्दे पर झड़प हो गई थी। झड़प के दौरान हुई गोलीबारी में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी।
इस घटना के दौरान गोलीबारी होने के कारण निजी हथियारों के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े हो गए।
परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने यह पहले भी कहा था कि निजी सुरक्षा के लिए रखे गए बंदूकधारियों की बंदूकें जब्त कर ली गई हैं। अब बैलिस्टिक विशेषज्ञ की रिपोर्ट से पता चलेगा कि गोली किस बंदूक से चली थी। मैंने फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों से जांच रिपोर्ट देने को कहा है। प्रक्रिया जारी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ने मुझे बताया था कि गोलीबारी पुलिस की बंदूक से नहीं हुई।’’
जब उनसे पूछा गया कि क्या मामले की जांच अपराध जांच विभाग (सीआईडी) या विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपी जाएंगी, तो गृह मंत्री ने कहा कि इस विकल्प पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस पर भी विचार कर रहे हैं। मामले को सीआईडी को सौंपे जाने की संभावना है। मैं मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से बात करूंगा। जरूरत पड़ी तो हम ऐसा करेंगे।’’
परमेश्वर ने बल्लारी तक मार्च निकालने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मार्च निकालना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है, जो पुलिस करेगी।’’
उन्होंने कहा कि यदि निजी बंदूकधारियों की संलिप्तता का पता चलता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह सामने आता है कि इसमें निजी बंदूकधारियों की भूमिका थी, तो हमें कार्रवाई करनी होगी। हमें दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं। पुलिस जांच करेगी कि बंदूकों या हथगोले का इस्तेमाल हुआ या नहीं।’’
परमेश्वर ने हिंसा का कारण बनीं घटनाओं के क्रम की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि शुरुआत में कोई हंगामा नहीं था।
उन्होंने कहा, ‘‘जनार्दन रेड्डी के बल्लारी आने तक कोई हंगामा नहीं था। हम इसकी भी जांच करेंगे।’’
इस बीच, पुलिस ने गोलीबारी की घटना के संबंध में दो निजी बंदूकधारियों बलजीत सिंह और गुरचरण सिंह को हिरासत में लिया है।
भाषा सिम्मी दिलीप
दिलीप

Facebook


