No Reels in Police Uniform: पुलिसकर्मियों के लिए जारी हुआ फरमान.. अब वर्दी में रील्स बनाना और वीडियो शेयर करना पड़ेगा महंगा 

No Reels in Police Uniform: पुलिसकर्मियों के लिए जारी हुआ फरमान.. अब वर्दी में रील्स बनाना और वीडियो शेयर करना पड़ेगा महंगा 

No Reels in Police Uniform: पुलिसकर्मियों के लिए जारी हुआ फरमान.. अब वर्दी में रील्स बनाना और वीडियो शेयर करना पड़ेगा महंगा 

No Reels in Police Uniform

Modified Date: May 15, 2024 / 03:52 pm IST
Published Date: May 15, 2024 3:52 pm IST

राजस्थान। बढ़ते सोशल मीडिया का क्रेज हर किसी को अपनी ओर खिंचे पड़ा है। आम लोगों तो छोड़ों पुलिस वाले भी लाख मनाही के बाद भी वर्दी में रील्स बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को अपने कर्मियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की, जिसके मुताबिक उन्हें वर्दी में सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो, रील या स्टोरी पोस्ट करने से परहेज करने की नसीहत दी गई है, जो पुलिस के काम से जुड़े नहीं हैं। इस एडवाइजरी का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर पुलिस कर्मियों को सख्त विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Read more: IBC 24 Fact Check: चुनाव के बीच गोद में बच्चा लिए बाप को बेरहमी से पीटती रही पुलिस, जानिए क्या है वायरल वीडियो की असलियत 

डीजीपी ने जारी किया आदेश

राजस्थान पुलिस महानिदेशक यूआर साहू की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं। डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए वर्दी में अपने वीडियो, रील और स्टोरी पोस्ट करना या अपलोड करना नियमों के खिलाफ है, जिनका पुलिस के काम से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे ​​विभाग की गरिमा और छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। कंट्रोलिंग ऑफिसर ऐसे पोस्ट करने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 ⁠

Read more: Chandu Champion First Look: लंगोट पहने ‘चंदू चैंपियन’ से सामने आया कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक, एक्टर का लुक देख दंग रह गए फैंस 

यूआर साहू ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों, कमांडेंटों और अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी ‘पुलिस से संबंधित कार्य के अलावा किसी भी प्रकार की वीडियो, रील, स्टोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट नहीं करेगा’।

वर्दी में नुचित सामग्री प्रसारित करना अनुशासनहीनता का संकेत

डीजीपी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि ‘पुलिस की वर्दी जनता के प्रति प्रतिबद्धता, समर्पण और जवाबदेही का प्रतीक है। हमें इसका उपयोग करते समय अत्यधिक सावधानी और गंभीरता बरतनी चाहिए।’ डीजीपी यूआर साहू ने निर्देश में कहा है कि ‘सोशल मीडिया पर वर्दी में अनुचित सामग्री प्रसारित करना न केवल अनुशासनहीनता का संकेत है, बल्कि यह जनता के बीच विश्वास को भी कमजोर करता है।’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में