दिल्ली: नरेला से बांग्लादेशी दंपति को उनके नाबालिग बच्चे के साथ पकड़ा |

दिल्ली: नरेला से बांग्लादेशी दंपति को उनके नाबालिग बच्चे के साथ पकड़ा

दिल्ली: नरेला से बांग्लादेशी दंपति को उनके नाबालिग बच्चे के साथ पकड़ा

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 04:28 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 4:28 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शहर के बाहरी उत्तरी हिस्से के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में कथित रूप से अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी दंपति और उसके बच्चे को पकड़ा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) निधिन वलसन ने एक बयान में कहा, ‘‘सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें निर्वासन केंद्र भेज दिया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उस क्षेत्र में एक किराये के कमरे तक पहुंची जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों वयस्कों की पहचान 36 वर्षीय हिलाल हुसैन और उसकी 32 वर्षीय पत्नी तस्लीमा अख्तर के रूप में हुई है।

अधिकारी के मुताबिक हिलाल मूल रूप से बांग्लादेश के बरगुना जिले का निवासी है और कई सालों से भारत में रह रहा था।

उन्होंने बताया कि वह शुरू में अपने माता-पिता के साथ यमुना पुश्ता झुग्गी में रहता था और बाद में बवाना में जेजे कॉलोनी में रहने लगा। वह एक स्थानीय दूध की दुकान पर दिहाड़ी कर्मी के तौर पर काम करता है।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान हिलाल ने खुलासा किया कि उसने करीब पांच साल पहले बांग्लादेशी नागरिक तस्लीमा से शादी की थी। तब से यह दंपति नरेला में रह रहा था।

पुलिस ने पाया कि आधार कार्ड होने के बावजूद हिलाल भारत में कानूनी प्रवास की पुष्टि करने वाले कोई भी वैध यात्रा या आव्रजन दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहा।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)