दक्षिण पश्चिम दिल्ली में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी पकड़ा गया

दक्षिण पश्चिम दिल्ली में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी पकड़ा गया

दक्षिण पश्चिम दिल्ली में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी पकड़ा गया
Modified Date: April 3, 2025 / 03:04 pm IST
Published Date: April 3, 2025 3:04 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा)दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद सदीकुर रहमान (25) के रूप में हुई है, जो इलाज के लिए भारत आया था, लेकिन वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद देश में गैर कानूनी तरीके से रह रहा था।

उन्होंने बताया, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने होटल बदल-बदल कर रह रहे रहमान को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद अवैध रूप से देश में रहने की बात स्वीकार की।’’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि कानूनी औपचारिकताओं के बाद रहमान को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) निर्वासन केंद्र भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि और अधिक अवैध प्रवासियों का पता लगाने और निर्वासित करने के लिए अभियान जारी है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में