Bank Holiday Latest News
नई दिल्ली: Bank kab band rahega अगस्त का आज आखिरी दिन है। जिसके बाद कल रविवार से सितंबर का महीना शुरू हो जाएगा। सितंबर के महीने में कई पर्व व त्योहार पड़ रहा है। महीने के पहले सप्ताह में ही सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 7 सितंबर देश में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन छत्तीसगढ़ समेत सभी प्रदेशों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिसके चलते कई सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। सितंबर के महीने में बैंकों की भी छुट्टी पड़ने वाली है। सितंबर में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कुछ दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। बैंक की जारी लिस्ट के हिसाब से सितंबर के महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आप भी बैंक से जुड़े कुछ काम करवाना चाहते हैं तो पढ़े छुट्टियों की लिस्ट।
1 सितंबर को रविवार है। इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
4 सितंबर को तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा के मौके पर गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे।
7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी के बैंक में छुट्टी रहेगी
8 सितंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
14 सितंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण सभी बैंक बंद होंगे।
15 सितंबर को रविवार है। इस दिन पूरे देश के बैंक में छुट्टी रहेगी।
16 सितंबर को बारावफात है। इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, ऐजवाल ,चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कोची, कानपुर,लखनऊ, मुंबई, नागपुर,नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक हॉलिडे है।
17 सितंबर को मिलाद-उन-नबी के अवसर पर गंगटोक और रायपुर के बैंक बंद रहेंगे।
18 सितंबर को गंगटोक के बैंक पंग-लहबसोल की वजह से बंद रहेंगे।
20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के मौके पर जम्मू और श्रीनगर के बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।
22 सितंबर को पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन रविवार है।
21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से कोची और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
28 सितंबर को सितंबर का चौथा शनिवार है। इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
29 सितंबर को रविवार की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे।
बता दें, 15 दिन बैंकों की छुट्टी का मतलब यह नहीं है कि देशभर के बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। आरबीआई स्थान विशेष के पर्व त्योहार और खास मौके के लिए यह छुट्टियां जारी करता है। उदाहरण के लिए 23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह के जन्मदिवस के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि देश के अन्य हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे।