Banks to closed for 16 days in July, RBI released list of holidays

जल्द निपटा लें बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम, अगले महीने में कुल 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी सूची

जल्द निपटा लें बैंकिंग से जुड़े जरूरी कामः Banks to closed for 16 days in July, RBI released list of holidays

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : June 24, 2022/7:26 am IST

नई दिल्लीः Banks to closed for 16 days बैंक से जुड़े अधिकतर काम आज​कल ऑनलाइन हो जाते हैं। बावजूद इसके कई कुछ काम ऐसे हैं, जिनके लिए कभी-कभी आपको बैंक की ब्रांच में जाना पड़ सकता है। अगर आपको भी अगले महीने यानी जूलाई में बैंक ब्रांच जाने की जरूरत है, तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। जूलाई महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : उर्फी जावेद ने दिखाया अबतक का सबसे बोल्ड लुक, टॉपलेस होकर बदन पर लपेटा बिजली का तार, लोग बोले- बेचारी के पास कपड़े भी…. 

Banks to closed for 16 days दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है, जिसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है। इस कैलेंडर में उन बैंकों के बारे में बताया गया है, जिनमें ब्रांच राज्यों में विशेष तारीखों पर बंद रहेंगे। इस लिस्ट के अनुसार जुलाई में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

Read more : आपके पास भी है ऐसी गाड़ियां तो इतने दिनों तक राजधानी में नहीं मिलेगी एंट्री, इस वजह से लिया गया फैसला 

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

  • 1 जुलाई: कांग (रथजात्रा)/ रथ यात्रा- भुबनेश्वर और इंफाल में बैंक बंद
  • 3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 5 जुलाई 2022 – मंगलवार – गुरु हरगोबिंद का प्रकाश दिवस – जम्मू और कश्मीर
  • 6 जुलाई 2022 – बुधवार – एमएचआईपी दिवस – मिजोरम
  • 7 जुलाई: खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद
  • 9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अधा (बकरीद)
  • 10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 11 जुलाई: ईज-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद
  • 14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद
  • 16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद
  • 17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
  • 24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 26 जुलाई: केर पूजा- अगरतला में बैंक बंद
  • 31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)