Home » Country » Banks to closed for 16 days in July, RBI released list of holidays
जल्द निपटा लें बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम, अगले महीने में कुल 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी सूची
जल्द निपटा लें बैंकिंग से जुड़े जरूरी कामः Banks to closed for 16 days in July, RBI released list of holidays
Edited By: Deepak Sahu, June 24, 2022 / 11:45 AM IST
नई दिल्लीः Banks to closed for 16 days बैंक से जुड़े अधिकतर काम आजकल ऑनलाइन हो जाते हैं। बावजूद इसके कई कुछ काम ऐसे हैं, जिनके लिए कभी-कभी आपको बैंक की ब्रांच में जाना पड़ सकता है। अगर आपको भी अगले महीने यानी जूलाई में बैंक ब्रांच जाने की जरूरत है, तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। जूलाई महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।>>*IBC24 News Channel केWhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Banks to closed for 16 days दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है, जिसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है। इस कैलेंडर में उन बैंकों के बारे में बताया गया है, जिनमें ब्रांच राज्यों में विशेष तारीखों पर बंद रहेंगे। इस लिस्ट के अनुसार जुलाई में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।