Rajasthan government revises pay scale of over 31k contractual employee

दिवाली से पहले सरकार ने दिया संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे

राजस्थान सरकार ने 31 हजार से ज्यादा संविदा कर्मियों का वेतनमान संशोधित किया : Before Diwali, the government regularized 31 thousand contract workers

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 22, 2022/5:24 am IST

जयपुर । राजस्थान सरकार ने संविदा के आधार पर रखे गए 31 हजार से अधिक ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षाकर्मी व पैरा टीचर का वेतनमान संशोधित करने का फैसला किया है। इस बारे में शुक्रवार को आदेश जारी किया गया। पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने इस आदेश की प्रति शेयर करते हुए ट्वीट किया,’प्रदेश के आमजन की राय से कांग्रेस का जन घोषणा पत्र बनाने का सौभाग्य मिला जिसमें हमने प्रदेश में संविदा कार्मिकों को नियमित करने का संकल्प लिया था। उसे आज प्रदेश की जवाबदेह राजस्थान सरकार ने पूरा कर दीपावली का तोहफा दिया। उसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार।’

 

यह भी पढ़े :  मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग, उसके बाद जो हुआ सुनकर रूह कांप जाएगी…

 

शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने आदेश की प्रति के साथ ट्वीट किया, “संविदाकर्मी ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षाकर्मी एवं पैरा टीचर्स जिनकी अनुमानित संख्या 31473 है, के वेतनमान को संशोधित कर दिया है। इन्हें अब नौ साल की सेवा पर 18500 रुपये का वेतन तथा 18 साल की सेवा पर 32 हजार रुपये का वेतन मिलेगा।”

 

 
Flowers