Reciprocal Tariff Act| Photo Credit: ANI
Reciprocal Tariff Act: वॉशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी से मुलाकात के 2 घंटे पहले भारत समेत सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने टैरिफ लगाने से जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत भी किए हैं। रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। इतना ही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाने का आरोप भी लगाया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भारत टैरिफ लगाने में सबसे ऊपर है। 100% टैरिफ लगाते ही BRICS खत्म हो जाएगा। ट्रंप ने BRICS देशों को 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि, जिस दिन इन देशों ने ऐसा किया, वे उसी दिन टैरिफ न लगाने की भीख मांगेंगे। जिस वक्त मैं ऐसा करूंगा, BRICS खत्म हो जाएगा। एलन मस्क और मस्क और मोदी की मुलाकात पर भी ट्रंप ने कहा कि, पीएम मोदी और इलॉन मस्क के बीच हुई बैठक को लेकर ट्रम्प ने कहा, उन्हें लगता है कि मस्क भारत में बिजनेस करना चाहते हैं। लेकिन टैरिफ की वजह से भारत में व्यापार करना बहुत मुश्किल है। उनके यहां टैरिफ बहुत ज्यादा है। मुझे लगता है कि उन्होंने इसलिए उनसे मुलाकात की है क्योंकि वे एक कंपनी चला रहे हैं।
बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। PM मोदी को महान बता दौरान उन्हें ‘अवर जर्नी टुगेदर’ पुस्तक भेंट की। पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया है। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा कि, हमारे मिलने का मतलब एक और एक 11 होता है। आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।
PM मोदी ने काह कि, अपराधी को भारत प्रत्यर्पित करने के फैसले की तारीफ करता है। मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत भेजा जाएगा। भारत-अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से साथ खड़े हैं। टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर जोर दिया जाएगा। 2030 तक भारत-अमेरिका दोगुना व्यापार करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि, हम मिलकर बेहतर विश्व बनाएंगे। ट्रंप ने दोनों देशों के संबंधों को संजोया है। रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, भारत का अपना पक्ष शांति है। ट्रंप से सीखता हूं देश सर्वोपरि है। भारत-अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम की याद दिलाई है। ट्रंप के साथ एक बार फिर काम करने का मौके मिला है। PM मोदी ने काह कि, किसी भी देश में अवैध तरीके से घुसना गलत है। अवैध घुसपैठियों से लड़ाई हम सबकी जिम्मेदारी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर पीएम मोदी बात की। ट्रंप ने काह कि, भारत और अमेरिका आतंकवाद से मिलकर लड़ेगा। एशिया प्रशांत के लिए भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है। भारत से रक्षा कारोबार में बढ़ोतरी होगी। मोदी महान नेता है, बड़े काम कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि, जितना दूसरे देश हमपर लगाएंगे उतना ही हम भी टैरिफ लगांएगे। मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर हैं। भारत को F-35 फाइटर जेट देने के लिए अमेरिका तैयार है। इतना ही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर के प्रत्यपर्ण को मंजूरी भी दे दी है।