Manipur CRPF Jawan Firing : CRPF जवान ने अपने ही कैंप पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन की मौत, 8 घायल, बाद में खुद को भी गोली से उड़ाया

CRPF जवान ने अपने ही कैंप पर की ताबड़तोड़ फायरिंग...Manipur CRPF Jawan Firing: CRPF jawan opened fire in his own camp, three died, 8 injured

Manipur CRPF Jawan Firing : CRPF जवान ने अपने ही कैंप पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन की मौत, 8 घायल, बाद में खुद को भी गोली से उड़ाया

Manipur CRPF Jawan Firing: ANI

Modified Date: February 14, 2025 / 07:02 am IST
Published Date: February 14, 2025 7:01 am IST

मणिपुर : Manipur CRPF Jawan Firing :  मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के लामफेल स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप में गुरुवार (13 फरवरी 2025) की रात 8:20 बजे एक हवलदार द्वारा फायरिंग की घटना सामने आई है। इस दुखद घटना में तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

Read More : Bird Flu In MP: जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, सभी चिकन और मटन की दुकानों को किया गया सील, अलर्ट जारी

कैसे हुई घटना?

Manipur CRPF Jawan Firing :  सीआरपीएफ की 120वीं बटालियन के हवलदार संजय कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में तीन इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हवलदार संजय कुमार ने खुद को भी गोली मार ली। गोलीबारी में घायल आठ जवानों को तुरंत उपचार के लिए इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में भर्ती कराया गया है। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

 ⁠

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

फायरिंग की वजह अब तक अज्ञात

Manipur CRPF Jawan Firing :  फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि हवलदार ने फायरिंग क्यों की। इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है, और अधिकारियों द्वारा सभी संभावित कारणों की पड़ताल की जा रही है। सीआरपीएफ द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Read More : Gwalior News: घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर फौजी की बेटी से 44 लाख की ठगी, कर रही थी मेडिकल की पढ़ाई, जांच में जुटी पुलिस

मणिपुर पुलिस का बयान

Manipur CRPF Jawan Firing :  मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर पोस्ट कर जानकारी दी, “इंफाल पश्चिम जिले में सीआरपीएफ कैंप के अंदर गोलीबारी की घटना में तीन जवानों की मौत हो गई और आठ घायल हुए हैं। मामले की जांच जारी है।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।