Manipur CRPF Jawan Firing: ANI
मणिपुर : Manipur CRPF Jawan Firing : मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के लामफेल स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप में गुरुवार (13 फरवरी 2025) की रात 8:20 बजे एक हवलदार द्वारा फायरिंग की घटना सामने आई है। इस दुखद घटना में तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
Manipur CRPF Jawan Firing : सीआरपीएफ की 120वीं बटालियन के हवलदार संजय कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में तीन इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हवलदार संजय कुमार ने खुद को भी गोली मार ली। गोलीबारी में घायल आठ जवानों को तुरंत उपचार के लिए इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में भर्ती कराया गया है। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
Manipur CRPF Jawan Firing : फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि हवलदार ने फायरिंग क्यों की। इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है, और अधिकारियों द्वारा सभी संभावित कारणों की पड़ताल की जा रही है। सीआरपीएफ द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
Manipur CRPF Jawan Firing : मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर पोस्ट कर जानकारी दी, “इंफाल पश्चिम जिले में सीआरपीएफ कैंप के अंदर गोलीबारी की घटना में तीन जवानों की मौत हो गई और आठ घायल हुए हैं। मामले की जांच जारी है।”
मणिपुर में एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान ने एक शिविर पर गोलीबारी की, जिसमें 3 साथी कर्मियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली।”
वीडियो इंफाल के अस्पताल से है जहां घायल CRPF जवान भर्ती हैं। pic.twitter.com/SNkz1f0F8P
— PARAMILITARY HELP – CAPF (@Paramilitryhelp) February 13, 2025