बीईएल ने साइबर रक्षा प्रणाली विकसित करने के लिए ग्लोबल्स के एमओयू पर हस्ताक्षर किये

बीईएल ने साइबर रक्षा प्रणाली विकसित करने के लिए ग्लोबल्स के एमओयू पर हस्ताक्षर किये

बीईएल ने साइबर रक्षा प्रणाली विकसित करने के लिए ग्लोबल्स के एमओयू पर हस्ताक्षर किये
Modified Date: February 16, 2023 / 11:12 pm IST
Published Date: February 16, 2023 11:12 pm IST

बेंगलुरु, 16 फरवरी (भाषा) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने साइबर युद्ध और साइबर रक्षा प्रणालियों के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी विकास, सह-निर्माण और सह-नवाचार, संयुक्त विपणन और बिक्री में सहयोग के लिए बृहस्पतिवार को ‘ग्लोबल्स आईटीईएस प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।

एक बयान के अनुसार यहां जारी एयरो इंडिया 2023 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का उद्देश्य बीईएल और ग्लोबल्स की पूरक ताकत और क्षमताओं का लाभ उठाना है।

इसमें कहा गया है कि दोनों पक्ष निकट समन्वय में काम करेंगे। बयान के अनुसार बीईएल और ग्लोबल्स संयुक्त रूप से साइबर सुरक्षा समाधान, एकीकृत खतरा प्रबंधन प्रणाली, आधुनिक सुरक्षा संचालन केंद्र (एसओसी) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संचालित साइबर रक्षा प्रणाली बनाएंगे।

 ⁠

भाषा देवेंद्र आशीष

आशीष


लेखक के बारे में