बेल्लारी: बैनर विवाद से जुड़ी झड़पों में 26 लोग गिरफ्तार

बेल्लारी: बैनर विवाद से जुड़ी झड़पों में 26 लोग गिरफ्तार

बेल्लारी: बैनर विवाद से जुड़ी झड़पों में 26 लोग गिरफ्तार
Modified Date: January 4, 2026 / 07:03 pm IST
Published Date: January 4, 2026 7:03 pm IST

बेल्लारी (कर्नाटक), चार जनवरी (भाषा) कर्नाटक के बेल्लारी में बैनर एवं सजावटी झंडियों को लेकर हुए विवादों से जुड़ी हिंसा की कई घटनाओं के सिलसिले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन घटनाओं में पथराव एवं गोलीबारी की घटनाएं भी शामिल हैं।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच के दौरान जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 26 आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया और उन्हें अदालत में पेश किया। इन साक्ष्यों में गवाहों के बयान और वीडियो फुटेज भी शामिल हैं ।’’

गिरफ्तार किए गए लोगों में कांग्रेस के 10 और भारतीय जनता पार्टी के 11 कार्यकर्ता शामिल थे जिन्हें गिरफ्तारी की प्रक्रिया के तहत मेडिकल जांच के बाद हिरासत में लिया गया।

 ⁠

इन घटनाओं के संबंध में ब्रूसपेट पुलिस स्टेशन में छह मामले दर्ज किए गए हैं और उनकी जांच जारी है।

पुलिस ने कहा कि सभी मामलों में जांच जारी है ताकि व्यक्तिगत भूमिकाओं का पता लगाया जा सके और हिंसा में किसी और की संलिप्तता की पहचान की जा सके।

बेल्लारी के सिरुगुप्पा रोड पर अवम्भावी इलाके में एक जनवरी को ये झड़पें हुईं। यह घटना तीन जनवरी को वाल्मीकि सर्कल के पास महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति के उद्घाटन से पहले हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हिंसा सत्ताधारी कांग्रेस के विधायक नारा भरत रेड्डी और बीजेपी विधायक जी जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच बैनर और झंडे लगाने को लेकर हुए विवाद की वजह से हुई।

भाषा रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में