शोरूम में लगी भीषण आग, बाइक और कार जलकर खाक, करोड़ों का हुआ नुकसान
शोरूम में लगी भीषण आग, बाइक और कार जलकर खाक, करोड़ों का हुआ नुकसान : Benelli and Isuzu showroom in Fire breaks, Bike and car burned down 4 crore loss
गुवाहाटी । Benelli and Isuzu showroom in Fire breaks गुवाहाटी के वशिष्ठ इलाके में बुधवार तड़के एक मोटर वाहन शोरूम में भीषण आग लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बसिष्ठा के पास नेशनल हाईवे 37 पर इसुजु और बेनेली के शोरूम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रुप ले लिया। बताया जा रहा है कि घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना में कम से कम 1.5 करोड़ रुपये की इसुजु कार, 6-7 लाख रुपये की बेनेली बाइक और अन्य चीजों को मिलाकर कुल 4-5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more : नगर पालिका अध्यक्ष समेत 22 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, चबूतरे में बकरी के चढ़ने से शुरू हुआ था विवाद
Benelli and Isuzu showroom in Fire breaks इसकी जानकारी शोरुम के एक बिक्री कार्यकारी प्रबंधक ने दी है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट माना जा रहा है। इसके अलावा, परिसर के अंदर एक सिलेंडर में भी आग लग गई और विस्फोट हो गया, जिससे आग की लपटें और फैल गईं। फिलहाल मामले के संबंध में ज्यादा जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है।
Assam | Fire broke out at a Benelli & Isuzu showroom near Basistha, Guwahati; no casualties reported
Isuzu cars worth at least Rs 1.5 crores burnt, while Benelli bikes worth Rs 6-7 lakhs burnt. Totaling with the property loss, we hit a Rs 4-5 crores loss: Sales executive manager pic.twitter.com/Zh4SKK5pNN
— ANI (@ANI) September 7, 2022

Facebook



