बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने सदन से बाहर जाने वाले भाजपा विधायकों के भाषणों को कार्यवाही से हटाया

बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने सदन से बाहर जाने वाले भाजपा विधायकों के भाषणों को कार्यवाही से हटाया

बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने सदन से बाहर जाने वाले भाजपा विधायकों के भाषणों को कार्यवाही से हटाया
Modified Date: June 19, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: June 19, 2025 8:07 pm IST

कोलकाता, 19 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बृहस्पतिवार को दो भाजपा विधायकों के भाषणों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया क्योंकि वे पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ बिक्री कर-विवादों का निपटान (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा में भाग लेने के तुरंत बाद सदन से बाहर चले गए थे।

विपक्षी भाजपा सदस्यों की अनुपस्थिति में, वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य के भाषण के बाद विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने कहा कि उन्होंने विधेयक का अध्ययन करने के लिए बहुत कम समय दिए जाने पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मंत्री के जवाब से पहले सदन से बाहर चले जाने का फैसला किया।

 ⁠

बनर्जी ने भाजपा विधायकों के बहिर्गमन को ‘‘अशोभनीय और दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताते हुए पार्टी सदस्यों अशोक लाहिड़ी और अंबिका रॉय द्वारा दिये गए भाषणों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के नियमों के अनुसार, सदस्य अपना भाषण देने के तुरंत बाद सदन नहीं छोड़ सकते।

भट्टाचार्य ने कहा कि संशोधन का उद्देश्य करदाता और राज्य सरकार दोनों को लाभ पहुंचाना है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में