बंगाल: राज्यपाल ने कोलकाता में मैराथन दौड़ के दौरान स्टार्टर गन चलने की घटना की जांच के आदेश दिए

बंगाल: राज्यपाल ने कोलकाता में मैराथन दौड़ के दौरान स्टार्टर गन चलने की घटना की जांच के आदेश दिए

बंगाल: राज्यपाल ने कोलकाता में मैराथन दौड़ के दौरान स्टार्टर गन चलने की घटना की जांच के आदेश दिए
Modified Date: December 24, 2025 / 12:41 am IST
Published Date: December 24, 2025 12:41 am IST

कोलकाता, 23 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने 21 दिसंबर को शहर में आयोजित मैराथन दौड़ की शुरुआत के दौरान स्टार्टर गन चलने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि बोस ने निर्देश दिया है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाए, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या जानबूझकर सुरक्षा में सेंध लगाई गई थी, कार्यक्रम को बाधित करने का प्रयास किया गया था, या ‘उनके जीवन को कोई खतरा था।’

उन्होंने कहा कि एक जांच समिति से इस मामले का विभिन्न दृष्टिकोणों से आकलन करने के लिए कहा गया है।

 ⁠

यह आदेश ड्यूटी पर तैनात एड-डी-कैंप, मेजर निखिल कुमार द्वारा एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया था कि स्टार्टर गन की व्यवस्था कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा की गई थी।

इस बीच, राज्यपाल के कार्यालय ने मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें यह कहा गया था कि स्टार्टर गन को बिना किसी सावधानी के चलाया गया था और ऐसे दावों को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में