बंगाल के राज्यपाल को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर

बंगाल के राज्यपाल को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर

बंगाल के राज्यपाल को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर
Modified Date: January 9, 2026 / 12:41 am IST
Published Date: January 9, 2026 12:41 am IST

कोलकाता, नौ जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बृहस्पतिवार रात एक ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने राज्यपाल को “उड़ा देने” की धमकी दी।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आरोपी ने ईमेल में अपना मोबाइल नंबर भी दिया है। हमने डीजीपी को सूचित कर दिया है और उनसे उस व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा है।’

 ⁠

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

इस मामले की सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर काम कर रहे हैं।

बोस को जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और अब उनकी सुरक्षा के लिए लगभग 60-70 केंद्रीय पुलिस कर्मी तैनात हैं।

भाषा नोमान वैभव

वैभव


लेखक के बारे में