Raipur Stadium RCB Match: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, रायपुर में खेले जाएंगे RCB के IPL 2026 के मैच ? विराट की टीम का बन सकता है होम ग्राउंड
Raipur Stadium RCB Match: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, रायपुर में खेले जाएंगे RCB के IPL 2026 के मैच ? विराट की टीम का बन सकता है होम ग्राउंड
Raipur Stadium RCB Match/Image Source: RCB X
- RCB का बड़ा फैसला
- IPL 2026 में हो सकता है रायपुर में होम मैच
- भगदड़ के बाद बनाया संभावित होम ग्राउंड
रायपुर: IPL 2026 के आगाज होने से से पहले छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जानकारी के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलू मैच इस बार बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने की संभावना कम है। टीम अपने सभी घरेलू मुकाबले बेंगलुरु की बजाय रायपुर Raipur Stadium RCB Match या इंदौर में खेलने पर विचार कर रही है।
बेंगलुरु नहीं, रायपुर में खेलेंगे RCB (raipur stadium ipl match)
इस बदलाव की वजह IPL 2025 में RCB के चैंपियन बनने के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ को बताया जा रहा है। उस दौरान जश्न मनाने आए लाखों फैंस में भगदड़ मच गई थी जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी। इसी कारण टीम अब अगले सीजन के लिए बेंगलुरु में मैच आयोजित करने को प्राथमिकता नहीं दे रही है। सूत्रों के मुताबिक RCB ने अपने IPL 2026 के मैचों के आयोजन के लिए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से भी कोई बातचीत नहीं की है।
रायपुर को बनाया संभावित होम ग्राउंड (RCB home ground 2026)
अब रायपुर Raipur Stadium RCB Matchको टीम का संभावित होम ग्राउंड बनाया जा रहा है जबकि इंदौर विकल्पों में शामिल है। RCB की IPL 2025 की जीत उनके लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि यह टीम का पहला खिताब था। जीत के जश्न के दौरान खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के साथ स्टेडियम के अंदर और बाहर लाखों फैंस जमा थे। इस बार रायपुर में मैच होने की संभावना से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर है।

Facebook


