राष्ट्रपति मुर्मू के बारे में विवादित बयान देकर बुरे फंसे मंत्री जी! वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी

controversial remarks about President murmu: राष्ट्रपति के बारे में विवादित बयान देकर आलोचना का सामना कर रहे बंगाल के मंत्री अखिल गिरि Bengal minister Akhil Giri faces flak for controversial remarks about President

राष्ट्रपति मुर्मू के बारे में विवादित बयान देकर बुरे फंसे मंत्री जी! वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: November 12, 2022 3:14 pm IST

controversial remarks about President: नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल), 12 नवंबर । पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में विवादित बयान देकर चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे हैं। हालांकि, उनके बयान से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद गिरि ने माफी मांग ली है। वायरल हुए 17 सेकंड के एक वीडियो में गिरि “राष्ट्रपति के रूप” के बारे में टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि ‘पीटीआई-भाषा’ इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

राज्य के सुधार गृह मंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता गिरि को शुक्रवार देर शाम नंदीग्राम के एक गांव में एक रैली में कहते सुना गया कि, “उन्होंने (भाजपा ने) कहा कि मैं अच्छा नहीं दिखता हूं। हम किसी को उसके रूप से नहीं आंकते। हम (भारत के) राष्ट्रपति के पद का सम्मान करते हैं। लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?” आज सुबह पत्रकारों से बात करते हुए गिरि ने उस बयान के लिए माफी मांगी।

READ MORE: BJP को ठग सुकेश को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देना चाहिए, केजरीवाल बोले- वह भगवा दल की ही भाषा बोल रहा

 ⁠

मेरा मकसद राष्ट्रपति का अपमान करना नहीं

controversial remarks about President: उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा, “मेरा मकसद राष्ट्रपति का अपमान करना नहीं था। भाजपा नेताओं ने मेरे बारे में जो कहा, मैं उसका जवाब दे रहा था। हर दिन मेरे रूप के कारण मुझपर टिप्पणियां की जाती हैं। अगर किसी को लगता है कि मैंने राष्ट्रपति का अपमान किया है, तो यह गलत है। मैं देश की राष्ट्रपति का बहुत सम्मान करता हूं। ” हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि गिरि का बयान टीएमसी की “आदिवासी विरोधी” मानसिकता को दर्शाता है।

READ MORE: पति के सामने ही पत्नी की इज्जत लूटते रहे चार लुटेरे, घुसे थे चोरी करने महिला को देखते ही बदल गई नीयत!

गिरि की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से हैं। अखिल गिरि ने देश के राष्ट्रपति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। ये टिप्पणियां टीएमसी की आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाती हैं।” भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सौमित्र खान ने टिप्पणी को “जघन्य” करार दिया और गिरि की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

खान ने कहा, “यह एक जघन्य कृत्य है और इसे माफ नहीं किया जा सकता है। सम्मानित राष्ट्रपति का अपमान इस देश की महिलाओं और पूरी आबादी का अपमान है। उन्हें तुरंत विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मैंने इस बारे में राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखा है।”

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com