BJP को ठग सुकेश को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देना चाहिए, केजरीवाल बोले- वह भगवा दल की ही भाषा बोल रहा
भाजपा को सुकेश को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देना चाहिए: केजरीवाल BJP should make Sukesh its national president: Kejriwal
BJP should make Sukesh its national president
BJP should make Sukesh its national president: नयी दिल्ली, 12 नवंबर । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ठग सुकेश चंद्रशेखर को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देना चाहिए क्योंकि वह भगवा दल की ही भाषा बोल रहा है केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा चंद्रशेखर को एक स्टार प्रचारक के रूप में अपने पाले में लायी है।
read more: ICC की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति के प्रमुख के रूप में चुने गए BCCI सचिव जय शाह
केजरीवाल ने कहा, ‘‘भाजपा मेरे ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ की मांग करती है और सुकेश चंद्रशेखर भी यही मांग करता है। वे एक ही भाषा बोलते हैं। वह अब भाजपा में शामिल होने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित है।’’
BJP should make Sukesh its national president: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि मोदीजी के रोडशो में भीड़ नहीं जुट रही है। उन्हें उन रोडशो में सुकेश चंद्रशेखर को लाना चाहिए। उसने लोगों को कैसे धोखा दिया, इससे संबंधित उसके पास इतनी कहानियां हैं कि लोग उसे देखने और सुनने के लिए आएंगे। वास्तव में, उसे भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।’’
read more: अपने खर्चे पर नेताओं का स्वागत करेगी नगर निगम, फूल-मालाओं के लिए करोड़ो रुपए का जारी किया टेंडर
चंद्रशेखर ने केजरीवाल और जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार और जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को कई पत्र लिखे हैं।

Facebook



