बंगाल : पूर्व मेदिनीपुर में झपटमारों ने महिला को ट्रेन से धक्का दिया, दो गिरफ्तार

बंगाल : पूर्व मेदिनीपुर में झपटमारों ने महिला को ट्रेन से धक्का दिया, दो गिरफ्तार

बंगाल : पूर्व मेदिनीपुर में झपटमारों ने महिला को ट्रेन से धक्का दिया, दो गिरफ्तार
Modified Date: November 24, 2025 / 12:35 am IST
Published Date: November 24, 2025 12:35 am IST

कोलकाता, 23 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में कोलाघाट के पास रविवार को एक महिला यात्री को झपटमारों ने हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस से उस समय धक्का दे दिया जब वह झपटमारी का विरोध कर रही थी। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिले के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बाद में ग्रामीणों ने दो झपटमारों को पकड़कर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के हवाले कर दिया।

अधिकारी ने पीड़िता सरमा हाजरा के परिजनों और स्थानीय निवासियों के हवाले से बताया कि उन्होंने गले की चेन खींचने की कोशिश कर रहे दो झपटमारों का विरोध किया, जिससे नाराज होकर उन्होंने हाजरा को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि घटना के समय ट्रेन की गति धीमी थी, इसलिए दोनों झपटमार ट्रेन से कूद गए।

उन्होंने बताया कि हाजरा पटरी के किनारे गिर गईं और मदद के लिए चिल्लाने लगी।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया, साथ ही दो आरोपियों को भी पकड़ लिया, जिनकी पिटाई करने के बाद रेल पुलिस को सौंप दिया गया।

कोलकाता के बेहला निवासी 45-वर्षीय हाजरा को पहले खड़गपुर रेलवे अस्पताल ले जाया गया और बाद में कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, क्योंकि उसके एक हाथ में गंभीर चोटें आई थीं।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में