बेंगलुरु, 15 अप्रैल (भाषा) बेंगलुरु पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में एक विदेशी नागरिक समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 6.77 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ, नकदी और वाहन जब्त किए हैं।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों में से नौ केरल के निवासी हैं।
पहले मामले में केरल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 3.5 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा, एक मोबाइल फोन और 26 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।
दूसरे मामले में एक विदेशी नागरिक को एक किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, एक मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन के साथ पकड़ा गया। एमडीएमए क्रिस्टल की कुल कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
तीसरे मामले में केरल के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 110 ग्राम एमडीएमए (एक्स्टेसी गोलियां) बरामद की गईं, जिसकी कीमत 27 लाख रुपये बताई गई है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)