बेंगलुरू नशीले पदार्थ मामले के आरोपियों ने केरल सोना तस्करी मामले के संदिग्धों की सहायता की: ईडी
बेंगलुरू नशीले पदार्थ मामले के आरोपियों ने केरल सोना तस्करी मामले के संदिग्धों की सहायता की: ईडी
कोच्चि, नौ सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने यहां एक विशेष अदालत को बुधवार को बताया कि बेंगलुरू में नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोपियों पर केरल में सोने की तस्करी के सनसनीखेज मामले में कथित रूप से शामिल लोगों की मदद करने का संदेह है।
ईडी ने सरित पी एस और स्वप्ना सुरेश समेत सोने की तस्करी के तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाए जाने का अनुरोध करते हुए यहां पीएमएलए मामलों के लिए विशेष अदालत के समक्ष यह अभिवेदन दिया।
ईडी ने कहा, ‘‘ जांच से पता चला कि बेंगलुरू स्थित स्वापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा बेंगलुरू में दर्ज नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले के आरोपियों ने सोने की तस्करी के मामले के आरोपियों की संदिग्ध रूप से मदद की।’’
केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि बेंगलुरू स्थित एनसीबी से अनुरोध किया गया है कि वह जब्त किए गए नशीले पदार्थों की जानकारी उसके साथ साझा करे।
उसने बताया कि इस मामले से जुड़े हाई-प्रोफाइल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
एजेंसी ने बताया कि इसके अलावा सोने की तस्करी के मामले में शामिल 20 से अधिक लोगों के संबंध में जांच की जा रही है।
भाषा सिम्मी नरेश
नरेश

Facebook



