बेंगलुरु : हत्या के मामले में अभिनेता दर्शन और 16 अन्य लोगों की न्यायिक हिरासत एक अगस्त तक बढ़ी

बेंगलुरु : हत्या के मामले में अभिनेता दर्शन और 16 अन्य लोगों की न्यायिक हिरासत एक अगस्त तक बढ़ी

बेंगलुरु :  हत्या के मामले में अभिनेता दर्शन और 16 अन्य लोगों की न्यायिक हिरासत एक अगस्त तक बढ़ी
Modified Date: July 18, 2024 / 05:24 pm IST
Published Date: July 18, 2024 5:24 pm IST

बेंगलुरु, 18 जुलाई (भाषा) बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने रेणुका स्वामी हत्या मामले में कन्नड़ अभिनेता दर्शन थूगुदीप के साथ-साथ उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य लोगों की न्यायिक हिरासत बृहस्पतिवार को एक अगस्त तक के लिए बढ़ा दी।

दर्शन और पवित्रा समेत सभी 17 आरोपियों की आज (बृहस्पतिवार) न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद उन्हें बेंगलुरु और तुमकुर जेलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

विशेष लोक अभियोजक ने दलील दी कि आरोपियों को रिहा करने से जारी जांच में बाधा हो सकती है क्योंकि और अधिक जानकारी जुटाए जाने की जरूरत है। अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि आरोपियों ने तकनीकी और वैज्ञानिक तथा मूल सबूतों को नष्ट करने का कथित प्रयास किया, जो कानून का अपमान है।

 ⁠

अभियोजक ने बताया कि आरोपी के पास से 83.65 लाख रुपये की नकदी जब्त की गयी, साथ ही अपराध से पहले, उसके दौरान और अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अलग-अलग नाम पर पंजीकृत मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल कर विभिन्न लोगों से बात की।

अभियोजन पक्ष ने जोर देकर कहा कि जमानत देने से आरोपी महत्वपूर्ण सबूतों को नष्ट कर सकते हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 33 वर्षीय रेणुकास्वामी ने गौड़ा को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे, जिससे दर्शन नाराज हो गये और उन्होंने रेणुकास्वामी की कथित तौर पर हत्या कर दी।

रेणुकास्वामी का शव नौ जून को यहां सुमनहल्ली में एक अपार्टमेंट के बगल में एक नाले के पास से मिला था।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में