Bengaluru Orphanage: NCPCR की टीम ने अवैध यतीमख़ाने का किया पर्दाफाश, हो रहा था ऐसा काम, निरीक्षण में हुए चौंकाने वाले खुलासे |

Bengaluru Orphanage: NCPCR की टीम ने अवैध यतीमख़ाने का किया पर्दाफाश, हो रहा था ऐसा काम, निरीक्षण में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Bengaluru Orphanage: NCPCR की टीम ने अवैध यतीमख़ाने का किया पर्दाफाश, हो रहा था ऐसा काम, निरीक्षण में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Edited By :   Modified Date:  March 16, 2024 / 08:18 AM IST, Published Date : March 16, 2024/8:09 am IST

बेंगलुरु।Bengaluru Orphanage: कर्नाटक के बंगलुरु में एक अवैध यतीमख़ाने का निरीक्षण करने के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ 20 मुस्लिम बच्चियों को कैद कर रखा हुआ था जिनमें से कुछ अनाथ बच्चियां भी शामिल थी। इन बच्चियों को स्कूल नहीं भेजा जाता है, पूरे बाल गृह में एक खिड़की तक नहीं है। चारों तरफ बंद कमरे में इन बच्चियों को रखा गया था। बताया गया कि  कुछ बच्चियाँ यहाँ आने के पहले स्कूल जाती थीं,लेकिन उनकी पढ़ाई छुड़वा दी गई।

Read More: CM Arvind Kejriwal: CM अरविंद केजरीवाल की पेशी आज, दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी पेशी 

Bengaluru Orphanage: वहीं बच्चियों ने बातचीत में बताया कि चिल्ड्रन होम की देखभाल करने वाली सलमा नाम की महिला लड़कियों के रिश्ते कुवैत में तय करवाती है। खाड़ी देशों में तस्करी के लिए बच्चियों को मौलाना ग्रूम करता था। सूचना मिलते ही जब जांच में NCPCR की टीम पहुंची तो मौलाना ने गुंडों को बुला लिया। जिन्होंने झगड़ा करने की कोशिश की गई। इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से गुंडो को क़ाबू किया गया और मामले में आगे कार्रवाई की गई। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp