बेंगलुरु पुलिस ने 1.75 करोड़ रुपये की लाल चंदन की लकड़ी जब्त की, पांच लोग गिरफ्तार
बेंगलुरु पुलिस ने 1.75 करोड़ रुपये की लाल चंदन की लकड़ी जब्त की, पांच लोग गिरफ्तार
बेंगलुरु, पांच दिसंबर (भाषा) बेंगलुरु पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्करी के दो मामलों का पर्दाफाश करते हुए 1.75 करोड़ रुपये मूल्य की लाल चंदन की लकड़ी जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर हुलीमावु पुलिस थाने और आर टी नगर पुलिस थाने के सीमा क्षेत्र में आंध्र प्रदेश से लाल चंदन ला रहे वाहनों को रोका।
शहर के पुलिस प्रमुख सीमांत कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि जब्त की गई लकड़ियों की कुल कीमत 1.75 करोड़ रुपये है।
दोनों ही मामलों में माल आंध्र प्रदेश से आ रहा था। एक मामले में यह तमिलनाडु जा रहा था, जबकि दूसरे मामले में यह बेंगलुरु जा रहा था। कुल चार वाहन जब्त किए गए हैं।
भाषा गोला संतोष
संतोष

Facebook



