बेंगलुरु: ‘ब्यूटीशियन’ से धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद दो पुलिसकर्मी निलंबित

बेंगलुरु: ‘ब्यूटीशियन’ से धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद दो पुलिसकर्मी निलंबित

बेंगलुरु: ‘ब्यूटीशियन’ से धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद दो पुलिसकर्मी निलंबित
Modified Date: October 27, 2025 / 08:26 pm IST
Published Date: October 27, 2025 8:26 pm IST

बेंगलुरु, 27 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरु की एक ‘ब्यूटीशियन’ से कथित तौर पर धोखाधड़ी करने, उसे आपराधिक धमकी देने और उसका यौन उत्पीड़न किए जाने के बाद पुलिस के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु के डीजे हल्ली थाने से संबद्ध पुलिस निरीक्षक सुनील एच. बी. और सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि करीब एक साल पहले सुनील ने वित्तीय विवाद के एक मामले में मदद करने के बहाने युवती का नंबर ले लिया और उसे मैसेज करने लगा।

 ⁠

पीड़िता से दोस्ती करने के बाद सुनील ने उसे पीन्या स्थित अपने फ्लैट पर कथित रूप से बुलाया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि बाद में सुनील ने एक होटल का कमरा बुक किया और शादी का झांसा देकर होटल में उससे शारीरिक संबंध बनाए।’’

शिकायत में कहा गया है कि कुछ महीने बाद सुनील ने पीड़िता से दूरी बना ली और तब उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ।

पुलिस ने बताया कि युवती ने एएसआई प्रकाश पर यौन संबंध बनाने की मांग करने का भी आरोप लगाया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर दोनों अधिकारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), 69 (धोखे से यौन संबंध बनाना) और 75(1) (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में