Ahmedabad Air Crash Live Update: 265 लोगों की हो गई मौत.. लेकिन सनातन के ग्रंथ को आंच तक नहीं आई, मलबे में सही सलामत मिला भगवद-गीता..

नगंथोई शर्मा कोंगब्राइलातपम की चचेरी बहन खेंजिता कोंग्राइलातपम ने बताया कि, "हम बहुत दुखी हैं, लेकिन हमारे पास कोई पुष्टि नहीं है। इसलिए, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह ठीक और जीवित है। हमने एयर इंडिया और यहां तक ​​कि अस्पताल के ट्रॉमा कैजुअल्टी से भी संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन वे कह रहे हैं कि वे रात 11 बजे के बाद मरीज और बचे लोगों की सूची जारी करेंगे।

Ahmedabad Air Crash Live Update: 265 लोगों की हो गई मौत.. लेकिन सनातन के ग्रंथ को आंच तक नहीं आई, मलबे में सही सलामत मिला भगवद-गीता..

Bhagavad Gita recovered from Ahmedabad crash site || Image- JP Singh X

Modified Date: June 13, 2025 / 10:16 am IST
Published Date: June 13, 2025 9:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • विमान हादसे के मलबे से पूरी तरह सुरक्षित भगवद गीता की प्रति मिली, वीडियो वायरल।
  • मृतक अर्जुन भाई पत्नी की अस्थियां विसर्जन कर लंदन लौटते समय हादसे का शिकार हुए।
  • एयर होस्टेस नागनथोई शर्मा की मौत की आशंका, परिवार को अब भी उनकी वापसी की उम्मीद।

Bhagavad Gita recovered from Ahmedabad crash site: अहमदाबाद: भीषण विमान हादसे में अब तक 265 लोगों के मौत के पुष्टि की जा चुकी है। सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि घटनास्थल से लगातार जले हुए लाशों को बरामद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। इस ऑपरेशन में हजारों की संख्या में टीम के लोग जुटे हुए है। शवों के पहचान के लिए संभवतः डीईएस परीक्षण की मदद ले जाएगी।

बहरहाल इस बीच एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। दरसल रेस्क्यू टीम में शामिल एक सदस्य को क्रैश वाली जगह से भगवद-गीता  बरामद हुआ है। यह भगवद-गीता पूरे तरह से सुरक्षित है। आप देखें वीडियो

Ahmedabad Air Crash News Live Updates Today

 

अर्जुन भाई की मौत

गुरुवार को सामने आये भीषण विमान हादसे में अब तक करीब 250 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जाहिर की जा चुकी है। इनमें 240 वे लोग है जो विमान में सवार थे जबकि बड़े पैमाने पर आम लोगों के मौत की भी आशंका जताई जा रही है। मृतकों में लन्दन में रहने वाला भारतीय मूल का अर्जुन भाई भी शामिल है जो वापस लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गया।

Read More: Plane Crash Reason in Ahmedabad: विमान से टकराया था पक्षी या इंजन हुआ था फेल!.. क्या इन वजहों से इमारत पर जा गिरा एयर इंडिया का विमान, जानें संभावित कारण

Bhagavad Gita recovered from Ahmedabad crash site: दरअसल अर्जुन भाई की धर्मपत्नी का 7 दिन पहले लंदन में निधन हो गया था। उनकी धर्मपत्नी की इच्छा थी कि उनकी अस्थि फूल कलश उनके अमरेली जिले के पैतृक गांव की तालाब और नदी में प्रवाहित किया जाएँ। अर्जुन भाई अपनी पत्नी के इच्छा अनुसार अस्थि कलश लेकर आए थे। उन्होंने यहां अस्थि फुल नदी में प्रवाहित कर अपने घर लंदन वापस जा रहे थे। अर्जुन भाई की 8 वर्ष और 4 वर्ष की दो बेटियां हैं। इस हादसे में उन दोनों बच्चियों ने अपने माता और पिता को खो दिया।.

एयर होस्टेस की मौत

मृतकों में संभवतः क्रू मेंबर और एयर होस्टेस रहे मणिपुर की नागनथोई शर्मा भी शामिल है। नागनथोई शर्मा घर की अकेली कमाने वाली बेटी थी, उसने संघर्षो के साथ अपने सपनो को पूरा किया था। नागनथोई शर्मा के परिजनों से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बातचीत की है।

‘बेटी की वापसी की उम्मीद’

नगंथोई शर्मा कोंगब्राइलातपम की चचेरी बहन खेंजिता कोंग्राइलातपम ने बताया कि, “हम बहुत दुखी हैं, लेकिन हमारे पास कोई पुष्टि नहीं है। इसलिए, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह ठीक और जीवित है। हमने एयर इंडिया और यहां तक ​​कि अस्पताल के ट्रॉमा कैजुअल्टी से भी संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन वे कह रहे हैं कि वे रात 11 बजे के बाद मरीज और बचे लोगों की सूची जारी करेंगे। इसलिए, हमारे पास अभी कोई अपडेट या पुष्टि नहीं है। वह अप्रैल 2023 के आसपास शामिल हुई थी। जब वह शामिल हुई थी तब वह बहुत छोटी थी। मुझे लगता है कि वह अभी सिर्फ 21 साल की है।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown