Delhi Car Blast: दिल्ली धमाके मामले में गिरफ्तार हुए इमाम इश्तियाक के भाई का बड़ा बयान, मीडिया के सामने कह दी ये बड़ी बात

Delhi Car Blast: दिल्ली धमाके मामले में गिरफ्तार हुए इमाम इश्तियाक के भाई का बड़ा बयान, मीडिया के सामने कह दी ये बड़ी बात

Delhi Car Blast: दिल्ली धमाके मामले में गिरफ्तार हुए इमाम इश्तियाक के भाई का बड़ा बयान, मीडिया के सामने कह दी ये बड़ी बात

Delhi Car Blast | Photo Credit: ANI

Modified Date: November 12, 2025 / 06:55 pm IST
Published Date: November 12, 2025 6:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुआ था बड़ा धमाका
  • मस्जिद के इमाम इश्तियाक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • इमाम के भाई मोहम्मद शाहाबाद ने सफाई दी

नई दिल्ली: Delhi Car Blast दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए भयानक कार ब्लास्ट मामले में पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने एक के बाद एक बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। दिल्ली धमाके मामले में गिरफ्तार किए गए फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की मस्जिद के इमाम इश्तियाक को लेकर उनके भाई मोहम्मद शाहाबाद का बड़ा बयान सामने आया है।

Delhi Car Blast उनके भाई ने कहा कि ‘इश्तियाक करीब 20 वर्ष पहले अल-फलाह यूनिवर्सिटी में बनी मस्जिद में इमाम के रूप में नियुक्त हुआ था। मैंने उनकी शादी से पहले उन्हें वहाँ तैनात किया था। वह और उनका परिवार वहीं रहते हैं। हम अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं। उन्होंने फतेहपुर में ज़मीन ली थी और किराए के कमरे बनवाए थे। उनमें से एक कमरा इस डॉक्टर (मुज़म्मिल) ने किराए पर लिया था। हमें नहीं पता कि उन्होंने वह कमरा कब किराए पर लिया था। किरायेदार की रोज़मर्रा की गतिविधियों पर कोई नज़र नहीं रखता। हम अपने किरायेदारों से सिर्फ़ किराया वसूलने जाते हैं। अब मीडिया में खबर आ रही है कि उस किरायेदार के कमरे से हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। मेरे भाई पर लगे आरोप बिल्कुल ग़लत हैं। मेरे परिवार पर कभी कोई आरोप नहीं लगा। मेरे सभी भाई इमाम हैं।”

क्या है मामला?

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 पर सोमवार शाम एक ह्युंडई i20 कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ था। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। शुरुआती जांच में यह फिदायीन हमला माना जा रहा है, जिसमें डॉक्टर उमर मोहम्मद नामक संदिग्ध ने खुद को उड़ा लिया। विस्फोट से आसपास की कई गाड़ियों में आग लग गई और शीशे टूट गए। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं, जिनकी जांच FSL लैब में चल रही है। जिसके बाद पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी की मस्जिद के इमाम इश्तियाक को गिरफ्तार कर ली।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।