बीएचईएल, हरिद्वार ने अपनी 50वीं एसआरजीएम नौसेना तोप का निर्माण पूरा किया
बीएचईएल, हरिद्वार ने अपनी 50वीं एसआरजीएम नौसेना तोप का निर्माण पूरा किया
हरिद्वार (उत्तराखंड), 19 दिसंबर (भाषा) हरिद्वार स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग ने अपनी 50वीं ‘सुपर रैपिड गन माउंट’ (एसआरजीएम) नौसेना तोप का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जिसे भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस ‘महेंद्रगिरि’ पर लगाया जाएगा।
बीएचईएल, हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक रंजन कुमार ने शुक्रवार को इसे मुंबई के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस नौसेना तोप को आईएनएस ‘महेंद्रगिरि’ पर लगाया जाएगा।
इस मौके पर कुमार ने कहा कि इसका निर्माण एवं आपूर्ति, हर बीएचईएलकर्मी के लिए गौरव का विषय है।
बीएचईएल, हरिद्वार के महाप्रबंधक राजीव चौरसिया ने बताया कि यह नौसेना तोप 35 किलोमीटर के दायरे में हवा और समुद्र में विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों को भेद सकती है।
भाषा सं दीप्ति
शफीक
शफीक

Facebook



