पहलवानों के आंदोलन के पीछे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का भी था योगदान? पहलवानों ने किया खुलासा
पहलवानों के आंदोलन के पीछे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का भी था योगदान? Bhim Army Chief Chandrashekhar also had contribution behind
पहलवानों के आंदोलन के पीछे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का भी था योगदान? पहलवानों ने किया खुलासा
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन करने वाले पहलवानों में शामिल साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने एक वीडियो जारी कर आंदोलन के विषय में अपनी बात रखा है। उनका कहना है कि वे इस वीडियो के जरिए आंदोलन की पूरी सच्चाई सबसे सामने जाहिर की और हर पहलू के बारे में बताया है।
यह भी पढ़े : शोषण होने के बाद भी चुप क्यों थे पहलवान? खुद बताया क्यों अब तब साध ली थी चुप्पी
सत्यव्रत कादियान ने कहा कि जब हम अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान कई ऐसे लोग आए जिन्होंने हमें गलत राह में जाने के लिए भड़काया लेकिन हमने उनकी बात नहीं मानी। संयुक्त किसान मोर्चा ने जी जान लगाकर हमारा सपोर्ट किया। उनका मै धन्यवाद करना चाहता हूं। सत्यव्रत कादियान ने आगे कहा मैं भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद रावण का भी दिल से धन्यवाद करना चाहूंगा। क्योंकि ये तंत्र हमने जात पात में बाटना चाहता था लेकिन उस भाई ने हमारा दिल से सपोर्ट किया। तो चंद्रशेखर भाई को मैं धन्यवाद देता हूं।
The Truth.#WrestlersProtest pic.twitter.com/eWHRpOSwD9
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 17, 2023

Facebook



