Home » Breaking-news » India News Today Live Update 26 September
India News Today Live Update 26 September: रायपुर।प्रदेश में चुनाव को लेकर सियासी सरगरमी तेजी हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। जहां एक ओर सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है तो दूसरी ओर पांच साल से सूखा काट रही भाजपा भी सत्ता में वापसी के लिए छटपटा रही है। भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है।
नई दिल्ली : India News Today Live Update 26 Septembe : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीदेश की जनता को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई। आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है। आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है। 30 वर्षों से महिला आरक्षण बिल का विषय लंबित था वह अब रिकॉर्ड वोटों के साथ दोनों सदनों से पास हुआ है। यह निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में हुआ, नई संसद में देश के नए भविष्य की शुरूआत हुई… भारत की बेटियां स्पेस से स्पॉट तक अनेक नए कीर्तिमान बना रही हैं।
PCC ने प्रभारियों की नियुक्ति सूची जारी की
विधानसभावार 90 प्रभारियों की हुई नियुक्ति
लोकसभावार 11 प्रभारियों की हुई नियुक्ति
PCC ने 33 जिलों के प्रभारी भी नियुक्त किए
CM भूपेश बघेल कल विकास कार्यों की सौगात देंगे
रायपुर में 1004 करोड़ रू के कार्यों की सौगात देंगे
तात्यापारा-शारदा चौक सड़क का चौड़ीकरण होगा
तेलीबांधा-अग्रसेन धाम फ्लाईओवर का भूमिपूजन करेंगे
उद्योग भवन के पास फ्लाईओवर का भूमिपूजन करेंगे
CM भूपेश बघेल कल विकास कार्यों की सौगात देंगे
रायपुर में 1004 करोड़ रू के कार्यों की सौगात देंगे
तात्यापारा-शारदा चौक सड़क का चौड़ीकरण होगा
तेलीबांधा-अग्रसेन धाम फ्लाईओवर का भूमिपूजन करेंगे
उद्योग भवन के पास फ्लाईओवर का भूमिपूजन करेंगे
दिल्ली में "छत्तीसगढ़ निवास" का निर्माण पूरा
CM भूपेश बघेल कल करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
भवन में 61 रूम और 13 VVIP रूम है
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन कल
समापन में CM भूपेश बघेल होंगे शामिल
इंडोर स्टेडियम में होगा समापन समारोह
इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है लेकिन ये बेहद खास है। हमने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। पहले दिन इस तरह का प्रदर्शन करके हम सभी बहुत खुश हैं...किसी भी चैंपियनशिप या कार्यक्रम में राष्ट्रगान सुनकर लोग गौरवान्वित महसूस करते हैं और हमें भी इतने बड़े मंच पर राष्ट्रगान सुनकर ऐसा ही महसूस हुआ: घुड़सवारी ड्रेसेज में स्वर्ण पदक जीतने पर एथलीट हृदय छेड़ा, हांग्जो, चीन
इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है लेकिन ये बेहद खास है। हमने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। पहले दिन इस तरह का प्रदर्शन करके हम सभी बहुत खुश हैं...किसी भी चैंपियनशिप या कार्यक्रम में राष्ट्रगान सुनकर लोग गौरवान्वित महसूस करते हैं और हमें भी इतने बड़े मंच पर राष्ट्रगान… pic.twitter.com/Lf0TC0J6yr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
मेरे गले में यह स्वर्ण पदक होना ही सब कुछ है। सभी ने वैसा ही प्रदर्शन किया जैसा हम सब उम्मीद कर रहे थे... हमारा राष्ट्रीय ध्वज फहराना और राष्ट्रगान बजना और हर किसी का इसके सम्मान में खड़ा होना, यही हर एथलीट का सपना होता है: घुड़सवारी ड्रेसेज में स्वर्ण पदक जीतने पर एथलीट अनुश अग्रवाल, हांग्जो, चीन
मेरे गले में यह स्वर्ण पदक होना ही सब कुछ है। सभी ने वैसा ही प्रदर्शन किया जैसा हम सब उम्मीद कर रहे थे... हमारा राष्ट्रीय ध्वज फहराना और राष्ट्रगान बजना और हर किसी का इसके सम्मान में खड़ा होना, यही हर एथलीट का सपना होता है: घुड़सवारी ड्रेसेज में स्वर्ण पदक जीतने पर एथलीट अनुश… pic.twitter.com/lh1WU1BvUc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन कल
समापन में CM भूपेश बघेल होंगे शामिल
इंडोर स्टेडियम में होगा समापन समारोह
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एआईसीसी ने लगाई राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की ड्यूटी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने जारी किया आदेश
राष्ट्रीय स्तर से आठ प्रवक्ताओं की मध्य प्रदेश चुनाव के लिए लगाई गई ड्यूटी
यह सभी प्रवक्ता मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा के कोऑर्डिनेशन में करेंगे काम
भोपाल में डॉक्टर रागिनी नायक और अमरीश रंजन पांडे, जबलपुर में आलोक शर्मा और चंद्रेश वर्मा, इंदौर में चरण सिंह सापरा और हर्ष चौधरी तथा ग्वालियर में सुरेंद्र सिंह राजपूत और अणुमा आचार्य को सौंप गई जिम्मेदारी।
5 अगस्त को जारी किए गए आदेश में संशोधन कर जारी किया गया है 25 सितंबर 2023 को नया आदेश।
हम चारों के लिए यह बहुत अच्छा पल था... खेलों में आने से पहले हम निश्चित थे कि अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे तो पोडियम पर होंगे। मैं जो महसूस कर रही हूं उसे व्यक्त करना मुश्किल है... हर एथलीट का सपना होता है कि वह अपने राष्ट्रीय ध्वज को लहराता हुआ देखे: घुड़सवारी ड्रेसेज में स्वर्ण पदक जीतने पर एथलीट सुदीप्ति हजेला, हांग्जो, चीन
हम चारों के लिए यह बहुत अच्छा पल था... खेलों में आने से पहले हम निश्चित थे कि अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे तो पोडियम पर होंगे। मैं जो महसूस कर रही हूं उसे व्यक्त करना मुश्किल है... हर एथलीट का सपना होता है कि वह अपने राष्ट्रीय ध्वज को लहराता हुआ देखे: घुड़सवारी ड्रेसेज में… pic.twitter.com/hdXTea6Xvj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
भोपाल- व्यापारियों के केस वापस लेगी सरकार. एक्साइज ड्यूटी के विरोध में हुए प्रदर्शन और आंदोलन मे लगे थे केस. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद गृह विभाग ने डीजीपी को दिए गए निर्देश. 10 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में केस वापस लेने की की थी घोषणा. मुख्यमंत्री सचिवालय के आदेश पर गृह विभाग में आरोपियों और केस के बारे में मांगी जानकारी. प्रदेश के सभी जिलों के एसपी से आरोपी और अपराध की धाराओं को लेकर मांगी रिपोर्ट.
भोपाल- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की निकली शोभायात्रा
अन्ना नगर से नरेला क्षेत्र में निकली शोभा यात्रा
शोभा यात्रा में सैकड़ो गाड़ियां हुई शामिल
हजारों लोगों ने किया पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत
27 और 28 को लगेगा दिव्य दरबार
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। pic.twitter.com/9MQFojQktF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
हम चारों के लिए यह बहुत अच्छा पल था... खेलों में आने से पहले हम निश्चित थे कि अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे तो पोडियम पर होंगे। मैं जो महसूस कर रही हूं उसे व्यक्त करना मुश्किल है... हर एथलीट का सपना होता है कि वह अपने राष्ट्रीय ध्वज को लहराता हुआ देखे: घुड़सवारी ड्रेसेज में… pic.twitter.com/hdXTea6Xvj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
महाराष्ट्र: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH महाराष्ट्र: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/lPKsdh6cZo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "शिवराज के काम और नाम से 15 दिन पहले अमित शाह जी और अब मोदी जी कन्नी काट गए... उन्होंने कल स्वीकार कर लिया कि उनके पास चुनाव लड़ाने योग्य उम्मीदवार भी नहीं है (भाजपा की दूसरी सूची जारी करने पर)... जिस पार्टी के पास विधानसभा और लोकसभा के चुनाव नहीं बचे वह अनर्गल बातें कर रही है।"
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "शिवराज के काम और नाम से 15 दिन पहले अमित शाह जी और अब मोदी जी कन्नी काट गए... उन्होंने कल स्वीकार कर लिया कि उनके पास चुनाव लड़ाने योग्य उम्मीदवार भी नहीं है (भाजपा की दूसरी सूची जारी करने पर)... जिस पार्टी के पास विधानसभा और लोकसभा के… pic.twitter.com/bph4SxwONL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने अगर निर्णय किया है कि कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे, तो सब लड़ रहे हैं इसमें कांग्रेस को आपत्ति क्यों है... प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस भयभीत है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने अगर निर्णय किया है कि कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे, तो सब लड़ रहे हैं इसमें कांग्रेस को आपत्ति क्यों है... प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस भयभीत है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश pic.twitter.com/CZwxyiJ20F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को कार्डियक अरेस्ट हुआ और उन्हें आज शाम मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को कार्डियक अरेस्ट हुआ और उन्हें आज शाम मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/IcZakI1hnT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
बीजेपी ट्रेन नहीं चला पा रही लगातार ट्रेनें रद्द हो रहे
BJP सरकार सिर्फ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा रही
BJP सरकार में लगातार महंगाई बढ़ रही
बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का बयान
सभी सीटों में चुनाव अभियान की रणनीति पर चर्चा हुई
जिला स्तर में भी चुनाव अभियान समिति बनाई जाएगी
2 अक्टूबर को सभी क्षेत्रों में भरोसा यात्रा निकाली जाएगी
सरकार के कामकाज के आधार पर चुनाव लड़ेंगे
सरकार की उपलब्धि को जन-जन तक लेकर जाएंगे
केंद्रीय मंत्रियों,सांसदों को टिकट देने और कैबिनेट में सभी को मुख्यमंत्री द्वारा धन्यवाद देने पर बोले सुरजेवाला
यह विदाई का धन्यवाद है
बीजेपी पार्टी ने स्वीकार लिया कि उनके पास में विधायक लड़वाने की उम्मीदवार है ना सांसद लड़वाने के
शातिर चाल चली है ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज ने मिलकर
हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी लेकर डूबेंगे
शिवराज और भाजपा सरकार को नकारा जा चुका है
अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवराज सरकार के नाम और काम से कन्नी काटकर चले गए
शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तरीका चुना सबको उलझा दो
न बांस रहेगा न बांसुरी, सबको उलझा दो सब निपट जाएंगे
सुरजेवाला ने कहा केंद्रीय मंत्रियों के विधानसभा चुनाव में उतरने पर देश के पास ना 6 महीने तक कृषि और ग्रामीण मंत्री होगा न फूड प्रोसेसिंग मंत्री होगा
3 हजार की दर्शक क्षमता के साथ 4 एकड़ क्षेत्र में 17.75 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित
टेनिस अकादमी में है एक मुख्य सिंथेटिक कोर्ट तथा 5 प्रेक्टिस सिंथेटिक कोर्ट
27 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे टेनिस अकादमी का लोकार्पण
RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "भाजपा के लिए मध्य प्रदेश में कुछ चीज़ें मरम्मत के परे हो चुकी हैं। जिन मंत्रियों के नाम सूची में हैं उन्होंने शायद सपनों में भी नहीं सोचा होगा की उनके नाम सूची में होंगे। अगर सूची देखेंगे तो 5-6 मुख्यमंत्री उम्मीदवार तो सूची में दिख जाएंगे। जमीनी हक़ीक़त बता रही है कि भाजपा का कोई भी फॉर्मूला सफल नहीं हो रहा है।"
गैंग के 8 आरोपी को मऊगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों से कट्टा, चाकू और धारदार हथियार बरामद
28 सितंबर को 12.45 पहुंचेंगे रायपुर
एयरपोर्ट से सीधे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे
भोजन के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग लेंगे
साढ़े 7 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से एयरपोर्ट आएंगे और वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे
साढ़े 7 घंटे कुशाभाई ठाकरे परिसर में रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री
भाजपा की दुसरी सूची को लेकर एक बार फिर से होगा मंथन
परिवर्तन यात्रा का फीडबैक भी लेंगे
घोषणा पत्र को लेकर भी होगी चर्चा
सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा
कांग्रेस ने बेरोजगार युवकों को शराब का डिलिवरी ब्वॉय बनाया
बाढ़ वाले गणेश की पूजा कार्यक्रम के दौरान बाल-बाल बचे
नशा के लिए पैसे न देने पर युवक ने मारी चाकू
घायल महिला को लेने पहुंची महिला से भी मारपीट
घायल महिला की हालत गंभीर इलाज जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह समय त्योहारों का है। आप प्रयास करें कि त्योहारों में गिफ्ट देने के लिए जो भी आप ख़रीददारी करें वह 'मेड इन इंडिया' हो। अपने जीवन में भी आप उन्हीं वस्तुओं का प्रयोग करें जिसमें भारत की मिट्टी की खुशबू हो... आप सूची बनाएं कि आप जिन चीज़ों का उपयोग करते हैं उनमें से कितनी हमारे देश की हैं और कितनी बाहर की...।"
अनंत चतुर्दशी पर निकलेंगी विभिन्न झांकियां
इस बार झांकियों को पूरे होंगे 100 वर्ष
अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झाकियों की तैयारियां करीब-करीब हुई पूरी
झांकियों का मार्ग भी हुआ तैयार
झाकियों के मार्ग का महापौर, कलेक्टर और निगम कमिश्नर ने किया निरीक्षण
भंडारी ब्रिज से कृष्णपुरा छतरी तक किया निरीक्षण
केंद्रीय मंत्री हो, सांसद हो या अन्य व्यक्ति हो, पहले वह पार्टी का कार्यकर्ता है,
चुनाव समिति ने निर्णय किया है, तो चुनाव लड़ेंगे,
इसमें कांग्रेस को क्या आपत्ति होना चाहिए,
कुल मिलाकर कांग्रेस भयभीत है, पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से, इसलिए उसके पास कोई मुद्दा नहीं है,
वह भ्रम फैला कर अपना काम चल रही है,
हम लोगों को अंदाजा था की टिकट मिलेगा,
क्योंकि पार्टी तो बात करती है ना,
सिंधिया जी की टिकट को लेकर बोले... थोड़ा आगे देखो
कमलनाथ के 2018 वाले बयान पर बोले...
मैं समझ सकता हूं, कमलनाथ जी कह सकते हैं और उनको बोलने की स्वतंत्रता है, चुनाव का रिजल्ट आएगा तब पता चलेगा उन्हें - नरेंद्र सिंह तोमर
कांग्रेस के रावण वाले ट्वीट पर बोले...
रावण की मानसिकता वाले लोग किसी की भी तुलना किसी से भी कर सकते है,
कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पूरी तरह से फेल है,
कहीं भी नहीं दिख रही है, ना आदमी है, ना आक्रोश है - नरेंद्र सिंह तोमर
उत्तर प्रदेश: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिलाधिकारी अयोध्या में बैटरी द्वारा संचालित वाहनों का शुभारंभ करेंगे।
#WATCH उत्तर प्रदेश: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिलाधिकारी अयोध्या में बैटरी द्वारा संचालित वाहनों का शुभारंभ करेंगे। pic.twitter.com/CshlDzEUai
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
पंजाब पूरी तरह से कर्ज में डूबा हुआ है। 7-8 महीने में संसद के चुनाव आने वाले हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि अभी भी समय है, कांग्रेस सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हमारा समर्थन करें और हमें सभी 13 सीटें जिताएं...मौजूदा सरकार में कम से कम 32 लोग मेरे संपर्क में हैं: पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा
#WATCH पंजाब पूरी तरह से कर्ज में डूबा हुआ है। 7-8 महीने में संसद के चुनाव आने वाले हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि अभी भी समय है, कांग्रेस सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हमारा समर्थन करें और हमें सभी 13 सीटें जिताएं...मौजूदा सरकार में कम से कम 32 लोग मेरे संपर्क में हैं: पंजाब… pic.twitter.com/itTulKDCbl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
भोपाल। सीएम शिवराज ने ली मंत्री अधिकारियों की मीटिंग। सभी मंत्री अधिकारियों का जताया आभार। सफलतापूर्वक सरकार चलाने में सहयोग पर किया धन्यवाद। कोरोना के कठिन समय में सहयोग के लिए भी जताया आभार।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में गुप्तार घाट के पास कमल के आकार का फव्वारा बनाने की योजना की घोषणा की है।
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में गुप्तार घाट के पास कमल के आकार का फव्वारा बनाने की योजना की घोषणा की है। pic.twitter.com/RupFOUdE8D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की।
#WATCH उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/YhKxa1LiV6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
उमरिया- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रदर्शन। रानी दुर्गावती चौक में किया प्रदर्शन। कार्यकर्ताओं ने कटनी रोड पर किया जाम। जबलपुर शहपुरा रोड को भी किया जाम। भ्रष्टाचार की जांच करने की कर रहे मांग। विधायक पर लगा रहे हैं भ्रष्टाचार का आरोप। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद।
खजुराहो- OBC महासभा को लगा झटका। जिला अध्यक्ष कृष्ण पटेल BJP में शामिल। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता।
महासमुंद- भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची महासमुंद। जिले के 4 मे से 3 विधानसभा क्षेत्रों मे जाएगी। महासमुंद , बागबाहरा एवं पिथौरा मे आमसभा और तेन्दूकोना मे स्वागत सभा होगी। परिवर्तन यात्रा मे राजीव चंद्रशेखर - केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री। डा मुंजापारा महेन्द्र भाई - महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौजूद।
महासमुंद- 15OO नग नशीली इंजेक्शन जब्त। 9 ग्राम हीरोइन भी पुलिस ने जब्त किया। सायबर पुलिस ने 5 तस्करों को किया गिरफ्तार। तीन उडीसा एवं दो सरायपाली के रहने वाले है। बिहार से लेकर आ रहे थे नशीला इंजेक्शन। भिलाई ,रायपुर लेकर जा रहे थे।
तिरुचिरापल्ली में तमिलनाडु के किसानों के एक समूह ने अपने मुंह में मरे हुए चूहे रखकर कर्नाटक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कर्नाटक से राज्य के लिए कावेरी का पानी छोड़ने की मांग की।
#WATCH | A group of Tamil Nadu farmers in Tiruchirappalli holding dead rats in their mouths protest against the Karnataka government and demand the release of Cauvery water to the state from Karnataka pic.twitter.com/CwQyVelyjF
— ANI (@ANI) September 26, 2023
इंदौर, एमपी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते हैं, "कांग्रेस 4 दीवारों के अंदर, अपने 4 लोगों के साथ, अपने 4 सवालों पर अपना नैरेटिव बनाती है। नैरेटिव बंद दरवाजों के पीछे नहीं बनता है, नैरेटिव कुछ लोगों के बीच नहीं बनता है...इसके लोग देश का स्वरूप उनके दिलों में है और मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश के 9 करोड़ लोगों के दिल में पीएम मोदी हैं।''
#WATCH | Indore, MP: Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "Congress makes its narrative inside 4 walls, with their 4 people, on their 4 questions. Narrative is not formed behind closed doors, narrative is not formed among few people...people of this country form narrative in… pic.twitter.com/4D9pJMYdFF
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 26, 2023
महासमुंद-
15OO नग नशीली इंजेक्शन जब्त
9 ग्राम हीरोइन भी पुलिस ने जब्त किया
सायबर पुलिस ने 5 तस्करों को किया गिरफ्तार
तीन उडीसा एवं दो सरायपाली के रहने वाले है
बिहार से लेकर आ रहे थे नशीला इंजेक्शन
भिलाई ,रायपुर लेकर जा रहे थे
इंदौर-1 से चुनावी मैदान में उतारे जाने पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मैंने कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने परसों मुझे कुछ दिशा-निर्देश दिए। मैं असमंजस में था और घोषणा होने के बाद मैं आश्चर्यचकित रह गया। मेरा सौभाग्य है कि मुझे चुनावी राजनीति में भाग लेने का अवसर मिला और मैं पार्टी की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करूंगा।"
#WATCH इंदौर-1 से चुनावी मैदान में उतारे जाने पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मैंने कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने परसों मुझे कुछ दिशा-निर्देश दिए। मैं असमंजस में था और घोषणा होने के बाद मैं आश्चर्यचकित रह गया। मेरा सौभाग्य है कि… pic.twitter.com/WwqmVdLxTP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की।
#WATCH उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/YhKxa1LiV6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
महासमुंद-
भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची महासमुंद
जिले के 4 मे से 3 विधानसभा क्षेत्रों मे जाएगी
महासमुंद , बागबाहरा एवं पिथौरा मे आमसभा और तेन्दूकोना मे स्वागत सभा होगी
परिवर्तन यात्रा मे राजीव चंद्रशेखर - केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री
डा मुंजापारा महेन्द्र भाई - महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौजूद
यह डेंगू ममता मेड डेंगू है, गवर्नमेंट स्पॉन्सर डेंगू है। बंगाल के लोग भगवान के भरोसे जी रहे हैं, हम कुछ नहीं कर सकते हैं। गांव के अस्पतालों में डेंगू से कई लोगों की मृत्यु हो रही है। बंगाल में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया। डेंगू से होने वाली मृत्यु के कारण को भी छुपाया जाता है। इसकी ज़िम्मेदारी ममता सरकार को लेनी होगी: मुर्शिदाबाद में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पश्चिम बंगाल
क्या बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा में शामिल हो जाएंगे? इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा, "व्यक्ति बलवान नहीं होता समय बलवान होता है, समय का इंतज़ार कीजिए। स्वागत है उनका।"
पंजाब: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक की अध्यक्षता करने के लिए अमृतसर पहुंचे।
कर्नाटक मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा, "AIADMK के लिए भाजपा लायबिलिटी बन गई थी जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया है... भाजपा JDS को खत्म कर देगी। उनको (JDS) अभी खतरे का आभास नहीं हो रहा है लेकिन भाजपा JDS को खत्म कर देगी। JDS पर कोई भरोसा नहीं करता और वे बस अपने बचने का रास्ता देख रहे हैं।"
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के OBC वाले बयान पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी ना खुद पढ़ते हैं, ना समझते हैं... आज OBC समाज के प्रधानमंत्री हैं। आज सबसे अधिक OBC के मंत्री केंद्रीय परिषद में हैं। सबसे अधिक OBC समाज के सांसद भाजपा के हैं... यह (सांसद) जो निर्णय लेते हैं वही निर्णय सचिव लागू करते हैं... राहुल गांधी को इतनी समझदारी होनी चाहिए कि नीति, निर्णय प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री आदि तय करते हैं और सचिव का काम उन निर्णय को लागू करने का होता है।"
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के OBC वाले बयान पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी ना खुद पढ़ते हैं, ना समझते हैं... आज OBC समाज के प्रधानमंत्री हैं। आज सबसे अधिक OBC के मंत्री केंद्रीय परिषद में हैं। सबसे अधिक OBC समाज के सांसद भाजपा के हैं... यह (सांसद) जो निर्णय लेते हैं वही निर्णय सचिव लागू करते हैं... राहुल गांधी को इतनी समझदारी होनी चाहिए कि नीति, निर्णय प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री आदि तय करते हैं और सचिव का काम उन निर्णय को लागू करने का होता है।"
कनाडा का इतिहास रहा है कि वहां पर आतंकवादियों को शरण मिलती रही है। सबसे पहले घटना थी जब एयर इंडिया के फ्लाइट को बम से उड़ाया गया और उसमें बब्बर खालसा का नाम आया... मेरा मानना है कि किसी भी सभ्य देश को उसके ख़िलाफ कूटनीतिक परिस्थिति के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसा वहां नहीं हो रहा और इसलिए शायद मन मुटाव है और रिश्तों(भारत-कनाडा के) के अंदर कुछ खटास है... कई लोगों के ख़िलाफ रेड कॉर्नर नोटिस है लेकिन कनाडा ने उनके ख़िलाफ कोई कार्रवाई नहीं की: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
दुकान मालिक ने बताया, "हम रविवार को दुकान बंद कर के गए थे और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो हमें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी। पता लगाने पर पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार में गड्ढा कर सामान चोरी किया है। करीब 20-25 करोड़ का सामान चोरी हुआ जिसमें 5-7 लाख रुपए नकद भी है। चोरों ने CCTV कैमरा भी खराब कर दिया है। हमारे सभी कर्मचारी यहां मौजूद हैं।"
दिल्ली के भोगल इलाके में एक गहने की दुकान से करीब 20-25 करोड़ रुपए की चोरी का मामला सामने आया। वीडियो घटना स्थल से है।
#WATCH दिल्ली के भोगल इलाके में एक गहने की दुकान से करीब 20-25 करोड़ रुपए की चोरी का मामला सामने आया। वीडियो घटना स्थल से है। pic.twitter.com/zg2FU9mzoN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
भाजपा के साथ जितने भी गठबंधन दल रहे हैं उन्हें महत्व भी दिया गया है और परिवार की तरह साथ में लेकर चले हैं। NDA का गठबंधन 2014, 2019 में भी मज़बूत था और 2024 में भी भाजपा की सरकार बनेगी: AIADMK के NDA से गठबंधन तोड़ने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
#WATCH भाजपा के साथ जितने भी गठबंधन दल रहे हैं उन्हें महत्व भी दिया गया है और परिवार की तरह साथ में लेकर चले हैं। NDA का गठबंधन 2014, 2019 में भी मज़बूत था और 2024 में भी भाजपा की सरकार बनेगी: AIADMK के NDA से गठबंधन तोड़ने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर pic.twitter.com/ofTEs1i7Jr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
पंजाब: जालंधर में सुबह का घना कोहरा छाया रहा। वीडियो आज सुबह की है।
#WATCH पंजाब: जालंधर में सुबह का घना कोहरा छाया रहा। वीडियो आज सुबह की है। pic.twitter.com/8lB5RviXU1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
बिलासपुर। केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी पहुंची सीपत
बेलतरा विधानसभा में भाजपा के परिवर्तन यात्रा में होंगी शामिल
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी पहुंचे
बड़वानी। जनपद पंचायत CEO रिश्वत लेते गिरफ्तार
4.80 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाए CEO
सेंधवा जनपद पंचायत में पदस्थ है CEO रविकान्त उईके
5 लाख की रिश्वत मांगने की शिकायत पर हुई कार्रवाई
अंजनगांव सचिव सुनील ब्राह्मणे की शिकायत पर हुई कार्रवाई
इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने की कार्रवाई
भोपाल। शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दे रहे है कैबिनेट के फैसलों की जानकारी
पत्रकार सम्मान निधि 10000 से बढ़कर 20000 करने को कैबिनेट की स्वीकृति मिली
पत्रकारों को आर्थिक सहायता राशि 20000 से 40000 को भी मिली स्वीकृति
मुख्यमंत्री श्री चौहान अगले सप्ताह में मीडिया सेंटर का भूमि पूजन करेंगे
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का दौरा किया और नए प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का दौरा किया और नए प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/av2PP0kjdF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
भोपाल। राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन का सेफ्टी ट्रायल रन
सुभाष नगर डिपो से रानी कमलापति स्टेशन से लिये हुई रवाना.
पहली बार मेट्रो ट्रेक पर आई मेट्रो भोपाल में
रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू
CM भूपेश बघेल की अध्यक्षता में चल रही बैठक
कई महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक में होगी चर्चा
मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं... पार्टी को लगता है कि मुझे विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए तो पार्टी का आदेश मानेंगे। हम कार्यकर्ता हैं। पार्टी जो आदेश देगी वह हम करेंगे: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दिमानी से टिकट दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
कावेरी नदी जल बंटवारे मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "सिद्धारमैया और डी. के. शिवकुमार की सरकार ने बिना किसी से परामर्श लिए पानी छोड़ा है... उन्होंने यह कदम DMK के दबाव में किया है क्योंकि तमिलनाडु में कांग्रेस बिना DMK के समर्थन के नहीं रह सकती। हमारा दृढ़ रुख है कि हम किसानों, कर्नाटक की जनता के हित में खड़े रहेंगे और हम जनता के हितों में अवसरवादी राजनीति नहीं आने देंगे।"
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "आज 51000 नियुक्ति पत्र वितिरत किए गए हैं। हमारी नौजवान पीढ़ी में कर दिखाने का जो जज़्बा है वह आपने देखा। इन नौजवानों के हाथों में देश सुरक्षित है... कांग्रेस अपना नरेटिव चार दीवारों के अंदर, चार लोगों के साथ, चार पृष्ठों पर बनाती है। नेरेटिव बंद कमरों, सीमित लोगों के साथ नहीं बनाया जाता। मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश की जनता के दिलों में मोदी जी हैं।"
रायपुर। कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक पर राजेश मूणत ने कहा
मंथन है, चलता रहेगा उसमे कुछ निचोड़ निकल जाए तो ठीक
वरना टी एस बाबा जिंदाबाद
2 लाख OBC को जोड़ने का भारतीय जनता पार्टी ने किया प्लान तैयार
कल BJP कार्यालय से ट्रेनिंग के कार्यक्रम की हुई शुरुआत
20 हज़ार सोशल मीडिया के लोगो के माध्यम से होगी ट्रेनिंग
BJP OBC मोर्चा ने शुरू किया ट्रेनिंग का अभियान
BJP सोशल मीडिया के ज़रिये पिछले वर्ग के हर व्यक्ति तक पहुँचाएगी अपनी बात
OBC मोर्चा हर ज़िले में सोशल मीडिया पर करेगी ट्रेनिंग वर्कशॉप
इसके लिए युवाओं की बनायी जाएगी टीम
यह टीम मंडल स्तर तक होगी जो केंद्र और राज्य सरकार के पिछड़े वर्ग के किए गए कामों को पहुँचाएगी
हर विधानसभा क्षेत्र में पिछले वर्ग के 50-50 कार्यकर्ताओं की जाएगी टोली तैयार
टोली बनाने में OBC के प्रमुख 79 जातियों पर किया किया फ़ोकस
ये टीमें घर घर जाकर चुनाव के लिए माहौल करेंगी तैयार
इन टोलियों के ज़रिये पिछड़ा वर्ग के सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेता किए जाएंगे तैयार
जो लोक सभा चुनाव का पूरा प्रचार की संभालेंगे कमान
नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है। 30 वर्षों से महिला आरक्षण बिल का विषय लंबित था वह अब रिकॉर्ड वोटों के साथ दोनों सदनों से पास हुआ है। यह निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में हुआ, नई संसद में देश के नए भविष्य की शुरूआत हुई... भारत की बेटियां स्पेस से स्पॉट तक अनेक नए कीर्तिमान बना रही हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भोपाल। राजधानी भोपाल के आसमान में गरज रहे है भारतीय वायुसेना के विमान। एयर शो की तैयारियां शुरू। चिनूक, सुखोई, मिराज सहित वायुसेना के बेड़े के जहाज आसमान में दिखा रहे करतब।
महाराष्ट्र: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मुंबई में लालबागचा राजा गणपति मंडल के दर्शन किए। इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।
#WATCH महाराष्ट्र: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मुंबई में लालबागचा राजा गणपति मंडल के दर्शन किए।
इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/rvIfEqBVz3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
रायपुर। कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी को लेकर होने वाले फैसले पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा- चुनाव है घोषणाएं होंगी, 4 किश्तों में ये किसानों को पैसा दे रहे, रकबा कम कर रहे। कृषि विभाग और सरकार तय कर लें क्या 1 एकड़ में 20 क्विंटल धान खरीद रहे। आंकड़े देखें फिर जनता को गुमहार करें। मिल के अंदर धान रखा हुआ है। कितने के खिलाफ एफआईआर हुई। छत्तीसगढ़ के लोगों को चावल का वितरण नहीं हुआ है।
आज जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई। आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है। आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है... : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#WATCH आज जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई। आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है। आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है... : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए… pic.twitter.com/SJl8THXyR8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
इंदौर
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
विधानसभा चुनाव लड़ने पर सिंधिया ने कहा ,पार्टी का मैं कार्यकर्ता हूं... यह कहकर रवाना हुए
कौन घबरा रहा है और कौन नहीं...यह जनता आने वाले 60 दिनों में तय करेगी
भाजपा के कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसका निर्वाह कार्यकर्ता उतनी ही जिम्मेदारी से करते हैं
कांग्रेस की आदत बन गई है सपने देखने की...कांग्रेस वो लोहा है जिसपर जंग लग गया है इसलिए अब एक बार फिर जनता कांग्रेस के सामने चुनौती रखेगी जैसे हर बार रखती आई है
कांग्रेस चार दीवारों में अपना नेरेटिव बनाती है...जो की गलत है
नेरेटिव बंद कमरे या सीमित लोगों में नहीं बल्कि जनता के साथ मिलकर बनाया जाता है जो भाजपा करता आया है
बेमेतरा
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में फिर सेंधमारी
1 महीने में दूसरी बार चोरी का प्रयास
11 सितम्बर को भी किया था चोरी का प्रयास.
छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक संबलपुर का मामला
नांदघाट पुलिस कि टीम मामले की जांच में जुटी
सारंगढ़
ASI के पद पर नौकरी लगाने के नाम ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नौकरी लगाने के नाम 15 लाख रुपए का हुआ था सौदा
बैंक और फोन पे के माध्यम से पीड़ित से लिए 5 लाख रुपए
कोसीर थाना क्षेत्र का मामला
सरायपाली
संबलपुर से रायपुर तक रेलवे लाइन का सर्वे कार्य शुरू
रेल लाइन की लंबाई 270 किलोमीटर
सरायपाली अंचल के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
पत्थलगांव
आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
अपने खेत मे काम कर रहा था. किसान
कोलडोढ़ी गांव के पत्थलगांव थाना क्षेत्र की घटना
रायपुर
कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक आज
मामलें में मंत्री अमरजीत भगत का बयान
चुनाव अभियान समिति में चुनाव प्रचार की रणनीति के बारे में चर्चा होगी
बैठक में जो भी रणनीति बनेगी उस पर अमल होगा
रायपुर
राहुल गांधी के जातिगत आरक्षण वाले संबोधन पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान
सामाजिक न्याय के अनुरूप जातिगत आरक्षण कराएंगे
राहुल गांधी के इस बयान से बीजेपी बैकफ़ुट पर आ गई
इनकी असलियत सामने आ गई
रायपुर
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा आज पहुँच रही रायपुर, मामले में मंत्री अमरजीत भगत का बयान
बीजेपी का समीकरण पूरे देश में बिगड़ा
आरक्षण में आज तक राज्यपाल ने हस्ताक्षर नही किया
जब तक विधेयक पारित नहीं हुआ था बीजेपी नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे थे
अब ये उस मुद्दे पर चर्चा ही नहीं करते
इनकी डबल पॉलिसी जनता के सामने खुल गई
--आरक्षण मामला कोर्ट में अटका हैं, मामले में मंत्री भगत ने कहा
ये बेवकूफ बनाने वाली बात है,
झूठ बोलने में बीजेपी को महारत हासिल है
हम एक लाइन पूछ रहे आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल क्यों दस्तखत क्यों नहीं कर रहे
रायपुर
भूपेश कैबिनेट की बैठक आज
बैठक को लेकर मंत्री अमरजीत भगत का बयान
कैबिनेट बैठक में पूर्व में लिए निर्णय पर मुहर लगेगी
इस बार धान खरीदी का लक्ष्य 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल किया गया है
इसके अलावा भी अनेक मुद्दे हैं जिस पर चर्चा होगी
उत्तराखंड: पिरान कलियर के 755वें वार्षिक उर्स के लिए 107 पाकिस्तानी जायरीन हरिद्वार के रूड़की पहुंचे। रेलवे जीआरपी एसपी अरुणा भारती ने कहा, "कलियर मेले में शिरकत करने के लिए कुल 107 जायरीन यहां पहुंचे हैं। जायरीन की सुरक्षा के लिए पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं, इनके रहने की व्यवस्था जिला प्रशासन और कलियर मेले के अंतर्गत धर्मशाला में की गई हैं।"
रायपुर ब्रेकिंग ,
छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रत्याशियों की दूसरी सूची के लिए कल दिल्ली में मंथन ,
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने ओम माथुर , नितिन नबीन , रमन सिंह , अरुण साव , चारों महामंत्री आज दिल्ली जाएंगे ,
कल प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक ,
30 सितंबर को बिलासपुर में मोदी की सभा के बाद हो सकती है भाजपा की दूसरी सूची जारी
कर्नाटक: कावेरी जल मुद्दे को लेकर किसान संगठन के सदस्यों ने बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन किया।
जबलपुर@पश्चिम मध्य रेल ने ट्रेनों के स्टॉपेज की अवधि बढ़ाई गई
चार छोटे स्टेशनों पर बढाई गई है स्टॉपेज अवधि
देवरी,गोसलपुर,डुंडी और भेड़ाघाट स्टेशन के यात्रियों को दी राहत
नर्मदा एक्सप्रेस,विंध्याचल एक्स.जबलपुर रीवा इंटरसिटी के स्टॉपेज को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाया गया
खबर चुनाव मिजोरम मुख्यमंत्री राज्यपाल
35 mins agoपटनायक ने तीन राज्यों में भाजपा की जीत के लिए…
39 mins ago