भूपेंद्र हुड्डा ने पहलगाम में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की
भूपेंद्र हुड्डा ने पहलगाम में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की
करनाल, 25 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने यहां नरवाल के निवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
हुड्डा ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ है। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को यहां कई स्थानों पर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।
नरवाना, अंबाला, महेंद्रगढ़ और भिवानी समेत कई अन्य जगहों पर आम लोगों और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पहलगाम की घटना का विरोध करते हुए पाकिस्तानी झंडे जलाए।
भाषा शोभना प्रशांत
प्रशांत

Facebook



