बड़ा हादसा.. मलबे में दब गई यात्रियों से भरी बस और 2 कार.. 40 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका
बड़ा हादसा.. मलबे में दब गई यात्रियों से भरी बस और 2 कार.. 40 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका Big accident.. Bus full of passengers and 2 cars buried in the rubble.. More than 40 people are feared trapped
Bus and 2 cars buried under debris शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार दोपहर लैंडस्लाइड होने से यात्रियों से भरी हुई बस मलबे में दब गई । बस के अलावा दो कार भी मलबे में दब गई हैं।
पढ़ें- तमंचे के बल पर 3 युवकों ने विवाहिता की लूट ली थी आबरू, अब अदालत ने सुनाई ऐसी सजा..
Bus and 2 cars buried under debris जानकारी के मुताबिक, करीब 40 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। प्रशासन द्वारा अब भारतीय सेना और NDRF की मदद ली जा रही है।
पढ़ें- 7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, बदला गया ये नियम.. मिलेंगे अब ये फायदे
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, जो बस फंसी हुई है वह हिमाचल रोडवेज़ की है, जिसमें 40 से अधिक यात्री हैं। ये हादसा किन्नौर जिले के चौरा में मौजूद नेशनल हाइवे पर हुआ है, जहां पहाड़ से चट्टानें गिर गई हैं।
बताया जा रहा ये बस किन्नौर से शिमला का सफर कर रही थी। अभी भी कुछ पत्थर पहाड़ से गिर रहे हैं, इसी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ दिक्कत आ रही है।
जो बस मलबे में है, उसके ड्राइवर और कंडेक्टर को भी चोट आई है. इनसे अभी फोन से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

Facebook



