Banaskantha Road Accident: नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा, नाले में पलटा रेत से भरा डंफर, चार लोगों की दर्दनाक मौत
Banaskantha Road Accident: नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा, नाले में पलटा रेत से भरा डंफर, चार लोगों की दर्दनाक मौत
Morena Crime News/ Image Source : IBC24 File Photo
- नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा
- नाले में पलटा रेत से भरा डंफर
- चार लोगों की दर्दनाक मौत
अहमदाबाद: Banaskantha Road Accident गुजरात में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक रेत से भरा डंफर नाली में गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि नाली में काम कर रहे चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।
Banaskantha Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना थराद नेशनल हाईवे पर खेंगरपुरा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि यहां नाले का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान रेत से भरा डंफर नाली में गिर गया। जिसमें दबने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पीएम के लिए भेज दी है। वहीं, थराद पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे की सही वजह का पता चल सके।
पहले भी गुजरात में हुए थे बड़े हादसे
गुजरात में हाल के दिनों में सड़क हादसों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। 2 फरवरी 2025 को डांग जिले में एक और दर्दनाक हादसा हुआ था, जब सापुतारा हिल स्टेशन के पास एक निजी लक्जरी बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 17 लोग घायल हो गए थे। यह बस हादसा तड़के करीब 4:30 बजे हुआ था। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



