Teacher Viral Video From Class: सिर पर शराब का ग्लास रखकर शिक्षक ने किया डांस, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Teacher Viral Video From Class: एक शिक्षक स्कूल में ही शिक्षक सिर पर शराब का ग्लास लेकर नाच रहे है। ये मामला हापुड़ ब्लॉक के गांव मलकपुर के
Teacher Viral Video From Class/ Image Credit: Kapil Kumar X Handle
- उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक शिक्षक का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।
- एक शिक्षक स्कूल में ही शिक्षक सिर पर शराब का ग्लास लेकर नाच रहे है।
- ये मामला हापुड़ ब्लॉक के गांव मलकपुर के कंपोजिट स्कूल का है।
हापुड़ : Teacher Viral Video From Class: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक शिक्षक का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक शिक्षक स्कूल में ही शिक्षक सिर पर शराब का ग्लास लेकर नाच रहे है। ये मामला हापुड़ ब्लॉक के गांव मलकपुर के कंपोजिट स्कूल का है। बताया जा रहा है की इन शिक्षक का नाम सुनील कुमार है। ये महाशय स्कूल में बच्चों को पढ़ाना छोड़कर पार्टी करते हुए दिखाई दिए।
इनका नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इनका वीडियो वायरल होने के बाद बताया जा रहा है कि इन्हें सस्पेंड किया गया है। वीडियो में देख सकते है कि ये एनिमल फिल्म के गाने पर सिर पर शराब का ग्लास रखकर नाच रहे है। बताया जा रहा है कि ये स्कूल में ही दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे। इन्होनें भी शराब पी थी। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @KapilKumar77025 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
VIDEO: पार्टी में मर्यादा तार-तार, टीचर ने सिर पर शराब का गिलास रख जमकर किया डांस#Hapur pic.twitter.com/FrcfUHbggH
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) February 7, 2025
सिर पर शराब का ग्लास रखकर नाचे शिक्षक
Teacher Viral Video From Class: अभी कुछ ही दिनों में परीक्षा शुरू होनेवाली है. ऐसे में सभी शिक्षकों को परीक्षा की चिंता होती है, बच्चों का कोर्स पूरा हुआ या नहीं, इस बात की चिंता होती है. लेकिन इन शिक्षक को देखकर लगता नहीं कि इन्हें किसी प्रकार की पढ़ाई की चिंता होगी।
सस्पेंड हुए मास्टरजी
Teacher Viral Video From Class: शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैला है और इसका संज्ञान अधिकारियों ने भी लिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



