Samvida Karmi Latest News: संविदा कर्मचारियों को बड़ा झटका, निकाले जाएंगे नौकरी से, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

संविदा कर्मचारियों को बड़ा झटका, निकाले जाएंगे नौकरी से, Big blow to contract employees, they will be fired from their jobs

Samvida Karmi Latest News: संविदा कर्मचारियों को बड़ा झटका, निकाले जाएंगे नौकरी से, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Samvida Karmi Latest News. Image Source- IBC24

Modified Date: February 2, 2025 / 10:40 am IST
Published Date: February 2, 2025 10:40 am IST

नई दिल्लीः Samvida Karmi Latest News देश के अलग-अलग सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे संविदा कर्मचारी हमेशा अपनी नौकरी से जुझते नजर आते हैं। वे सरकारी विभागों में काम विभागों में काम तो करते हैं, लेकिन उनकी नौकरी पक्की नहीं रहती है। कब नौकरी से निकालने का आदेश हो जाए, किसी को पता नहीं रहता है। ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर जिले में। यहां संविदा कर्मचारियों की बैसाखी पर खड़ा बिजली निगम उन्हीं की छंटनी करने की तैयारी कर रहा है। निगम में 30 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है।

Read More : Road Accident News Today: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल 

Samvida Karmi Latest News मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर जिले में 43 बिजली उपकेंद्रों में 894 संविदा कर्मी तैनात हैं। लाइन पर मरम्मत कार्य से लेकर राजस्व वसूली तक में इनका सहयोग लिया जाता है। मध्यांचल निगम से कर्मियों की छंटनी का आदेश आया है। जिले में करीब 314 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। संविदा कर्मचारी संगठन में इसका विरोध भी जताया है। मंगलवार को इसका विरोध करते हुए विद्युत संविदा मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर सक्सेना व प्रांतीय प्रभारी पुनीत राय ने एसई जेपी वर्मा का घेराव किया। उन्होंने जारी आदेश का पुरजोर विरोध किया।

 ⁠

Read More : Wriddhiman Saha Retirement News: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच से पहले दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया को बड़ा झटका

विद्युत निगम में छंटनी के बाद जिले में निगम के पास मात्र 580 संविदाकर्मी रह जाएंगे। उनसे तीन शिफ्टों में तीन-तीन कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। तीन कर्मचारियों से पूरे क्षेत्र का बिजली नेटवर्क संभालना मुश्किल होगा। फॉल्ट आने पर कर्मचारियों के आने का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। गर्मी में लोगों को ज्यादा दिक्कत होगी।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।