Wriddhiman Saha Retirement News: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच से पहले दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया को बड़ा झटका

Wriddhiman Saha Retirement News: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच से पहले दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया को बड़ा झटका

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 10:42 AM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 10:48 AM IST

Wriddhiman Saha Retirement News: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच से पहले दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान / ROHIT SHARMA X Handel

HIGHLIGHTS
  • 40 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
  • भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे खेले
  • बंगाल ने पंजाब को एक पारी और 13 रनों से हराया

कोलकाता:  Wriddhiman Saha Retirement News भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने पंजाब के खिलाफ बंगाल के लिए अपना अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के बाद शनिवार को यहां प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। चालीस साल के साहा ने अपने शानदार करियर के दौरान भारत के लिए 2010 में पदार्पण करने के बाद 40 टेस्ट और नौ एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और त्रिपुरा के लिए कुल मिलाकर 142 प्रथम श्रेणी और 116 लिस्ट ए मैच खेले हैं।

Read More: Girl Dies During Sex: सेक्स करने के दौरान युवती की मौत, एडवेंचर के लिए दो युवकों से एक साथ बना रही थी संबंध, मामला सामने आने के बाद मचा हड़कंप

Wriddhiman Saha Retirement News साहा ने एक्स पर लिखा, ‘‘जब मैंने 1997 में पहली बार क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा था तब से 28 साल हो गए हैं, और यह यात्रा शानदार रही है। अपने देश, राज्य, जिले, क्लब, विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है।’’ साहा ने अपने जीवन पर क्रिकेट के प्रभाव पर कहा, ‘‘आज मैं जो कुछ भी हूं, हर उपलब्धि, हर सीखा हुआ सबक, मैं इन सबका श्रेय इस अद्भुत खेल को देता हूं। क्रिकेट ने मुझे बेहद खुशी के पल, अविस्मरणीय जीत और अमूल्य अनुभव दिए हैं। इसने मेरी परीक्षा भी ली है और मुझे उससे निपटना के बारे में भी सिखाया है। ’’

Read More: 100 RS Coin India Launch Date: मोदी सरकार 6 फरवरी को जारी करेगी 100 रुपए का सिक्का, छपेगी जैन मुनि की तस्वीर, गजट नोटिफिकेशन जारी

उन्होंने कहा, ‘‘उतार-चढ़ाव, जीत और हार ने इस यात्रा ने मुझे वह बना दिया है जो मैं हूं। सभी चीजों का अंत होना ही है, इसलिए मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।’’ साहा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वह 2014 में एमएस धोनी के संन्यास लेने के बाद और ऋषभ पंत के आने से पहले भारतीय टीम के नियमित सदस्य थे। यह अनुभवी खिलाड़ी अपने आखिरी रणजी मैच में खाता खोले बगैर आउट हो गया लेकिन उनकी टीम बंगाल ने पंजाब को एक पारी और 13 रनों से हरा कर उनके लिए इस मैच को यादगार बना दिया। मैच के बाद उनके साथियों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया।

Read More: Bhind Crime News: कट्‌टा अड़ाकर सराफा व्यापारी से की थी 50 लाख की लूट, अब पुलिस ने किया तीन आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, दो अस्पताल में भर्ती 

भारत के लिए तीन शतक और छह अर्धशतक लगाने वाले साहा ने कहा, ‘‘ अब एक नया अध्याय शुरू करने का समय आ गया है। अब अपने आप को अपने परिवार और दोस्तों के प्रति समर्पित करने का का समय है। मैं उन पलों को संजोना चाहता हूं जिसे मैं खेल से जुड़े होने के कारण अनुभव नहीं कर सका था। ’’ उन्होंने इसके साथ ही अपने परिवार और अब तक क्रिकेट यात्रा में साथ देने वाले सभी कोच, खिलाड़ी और प्रशासकों का शुक्रिया अदा किया। साहा ने कुछ समय पहले स्वीकार किया था कि 2022 में राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल के तहत राष्ट्रीय टीम से उनका बाहर होना ‘अन्याय नहीं था’ बल्कि टीम की आवश्यकताओं के आधार पर लिया गया निर्णय था।

Read More: U19 Womens T20 World Cup 2025: टी-20 में विश्व विजेता बनने के लिए जंग आज, इस देश के साथ होगा टीम इंडिया का मुकाबला

भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर होने साहा का अंतरराष्ट्रीय करियर 2021 में प्रभावी रूप से समाप्त हो गया जब मुख्य कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में नए टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत के विकल्प के रूप में केएस भरत को प्राथमिकता दी।

Read More: Today Weather Update: फरवरी का माह शुरू होते ही फिर मौसम ने ली करवट, अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, यहां के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट 

 

 

रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास क्यों लिया?

साहा ने कहा कि 28 साल की क्रिकेट यात्रा के बाद अब वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना चाहते हैं और जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करना चाहते हैं।

साहा ने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेला था?

रिद्धिमान साहा ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

रिद्धिमान साहा के टेस्ट करियर की कुछ प्रमुख उपलब्धियां क्या हैं?

उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट शतक और 6 अर्धशतक लगाए और अपनी विकेटकीपिंग कौशल के लिए जाने गए।

साहा को भारतीय टीम से बाहर क्यों किया गया?

2022 में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऋषभ पंत और केएस भरत को प्राथमिकता दी, जिससे साहा टीम से बाहर हो गए।

साहा के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या रही?

रिद्धिमान साहा को भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक माना जाता है। 2014 में एमएस धोनी के टेस्ट संन्यास के बाद, वह भारतीय टीम के प्रमुख विकेटकीपर बने थे।