Kolkata Rape and Murder Case: लावारिस लाशों को भी नहीं छोड़ते थे पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, करते थे ऐसा काम, आरजी कर अस्पताल के पूर्व अधिकारी का बड़ा दावा
Kolkata Rape and Murder Case: लावारिस लाशों को भी नहीं छोड़ते थे पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, करते थे ऐसा काम, आरजी कर अस्पताल के पूर्व अधिकारी का बड़ा दावा
Kolkata Rape and Murder Case
नई दिल्ली: Kolkata Rape and Murder Case कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए रेप-मर्डर से पूरा देश रोस में है। इस घटना के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन जारी है। वहीं, इस जघन्य अपराध का आरोपी किसी हैवान से कम नहीं माना जा रहा है। इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच इस घटना के दायरे में आए पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। सीबीआई उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।
Kolkata Rape and Murder Case इसी बीच संदीप घोष पर एक और बड़ा आरोप लगा है। मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने दावा किया है कि संदीप घोष लावारिस शवों को बेचने सहित कई अवैध गतिविधियों में शामिल थे। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि घोष बांग्लादेश में बायोमेडिकल अपशिष्ट और मेडिकल उपकरणों की तस्करी में लगे हुए थे।
इस वजह से हुआ ट्रांसफर
अख्तर अली ने यह भी दावा किया कि उन्होंने डॉ. संदीप घोष के खिलाफ राज्य स्वास्थ्य विभाग को एक जांच रिपोर्ट भी भेजी थी। जिसके बाद उनका आरजी कर अस्पतला से ट्रांसफर कर दिया था। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जिस दिन मैंने जांच रिपोर्ट सौंपी, उसी दिन मुझे ट्रांसफर कर दिया। साथ ही जांच समिति के दो सदस्यों को भी दूसरी जगह भेज दिया। मैंने छात्रों को इस आदमी से बचाने के लिए जो कुछ भी कर सकता था वह किया, लेकिन मैं असफल रहा।’
आपको बता दें कि वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामले में डा. संदीप घोष के खिलाफ पहले ही केस दर्ज किया जा चुका है। वहीं डाक्टर की हत्या मामले को दबाने में डा. घोष की भूमिका संदिग्ध मानते हुए सीबीआई उनसे अब तक कई बार पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले भी पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने डा. संदीप घोष पर गंभीर आरोप लगाए थे। अली ने कहा था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जो भी काम होता था चाहे वो पोस्टिंग हो, ट्रांसफर हो, हॉस्टल एलाटमेंट हो डा. संदीप घोष हर चीज में पैसा खाते थे। वो छात्रों को फेल करते थे, टेंडर ऑर्डर के नाम पर 20 प्रतिशत कमीशन लेते थे।

Facebook



