fishermen will get Rs 4500 every month

इस राज्य की सरकार का बड़ा फैसला, अब हर महीने मछुआरों को दी जाएगी 4500 रुपये की राशि, ऐसे उठाए लाभ

Big decision of the government, now fishermen will be given an amount of Rs 4500 every month :4 महीने में होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकता है

Edited By :   Modified Date:  January 5, 2023 / 08:30 PM IST, Published Date : January 5, 2023/8:20 pm IST

fishermen will get Rs 4500 every month: बिहार :किसानों के साथ साथ अब सरकार ने मछुआरों के हित में बड़ा कदम उठाया है। प्राकृति आपदाओं और बेमौसम बरसात के चलते अक्सर मछुआरों को भारी नुकसान से गुज़रना पड़ता है। जिसको देखते हुए अब सरकार ने मछुआरों को हर महीने 4500 रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। ताकि वह अपने नुक्सान की भरपाई कर सके। लेकिन इस अवसर का लाभ सिर्फ वही उठा पाएंगे जो गरीबी रेखा के नीचे बसर करते है।

यह भी पढ़े : Bhopal में Female Doctor ने किया Suicide : लिखा- इतना Stress नहीं झेल सकती | Medicine का Overdose लेकर दी जान

1500-1500 रुपये किस्त में दी जाएगी राशि

fishermen will get Rs 4500 every month: हालांकि ये फैसला केंद्र सरकार नहीं बल्कि बिहार सरकार द्वारा लिया गया है। बता दें कि ये राशि छुआरों को जून से अगस्त में 1500-1500 रुपये किस्त के हिसाब से सालाना 4500 रुपये से मदद दी जाएगी। इस राशि का इस्तेमाल कर किसान 4 महीने में होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकता है। बिहार सरकार यह राशि राहत-सह-बचत योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के मछुआरों को दी जा रही है। ताकि आपदा के समय भी मछुआरों का जीवन प्रभावित न हो और वो खुशी खुशी जीवन बिता सके।

यह भी पढ़े :यूक्रेन को ‘ब्रैडले फाइटिंग व्हीकल्स’ देने पर विचार कर रहे : बाइडन

पूर्णकालिक मछली पालकों को मिलेगा योजना का लाभ

fishermen will get Rs 4500 every month; योजना का लाभ केवल उन्हीं मछुआरों को मिलेगा, जो नदियों में पूर्णकालिक मछली पकड़ते हैं। इन मछुआरों की उम्र 18 से लेकर 60 साल के बीच होनी आवश्यक है। मछुआरे के पास जिला मत्स्य पदाधिकारी या सह मुख्य कार्यपालक\अधिकारी द्वारा अप्रूव्ड निशुल्क मत्स्य शिकारमाही प्रमाण पत्र होना चाहिए. साथ ही वह गरीबी रेखा के नीचे आते हों।

यह भी पढ़े : Sehore Suicide : पति से परेशान महिला की Police ने भी नहीं सुनी | SP Office में जाकर पी लिया Phenyl

ऐसे करें आवेदन 

fishermen will get Rs 4500 every month: अगर आप मछुआरे हैं और गरीबी रेखा के नीचे बसर करते हैं तो आप बिहार राज्य सरकार की राहत-सह-बचत योजना के तहत सालाना 4,500 रुपये के सहायतानुदान का लाभ लेने के लिये Fishries.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मछुआरों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2023 है। अधिक जानकारी के लिए किसान http://state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.html पर भी विजिट कर सकते हैं।