Big IAS Transfer List 2024: आचार संहिता से ठीक पहले राज्य में 26 IAS अफसरों के तबादले.. कई अधिकारियों को विभागों का एडिशनल चार्ज भी | Big IAS Transfer List 2024

Big IAS Transfer List 2024: आचार संहिता से ठीक पहले राज्य में 26 IAS अफसरों के तबादले.. कई अधिकारियों को विभागों का एडिशनल चार्ज भी

Edited By :   Modified Date:  March 4, 2024 / 10:23 AM IST, Published Date : March 4, 2024/10:22 am IST

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बार फिर प्रदेश के 7 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। साथ ही एक आईएएस अफसर को अतिरिक्त चार्ज भी दिया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। बता दे कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से अबतक 200 से ज्यादा आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया जा चुका है।

Raead More: Threat to CM Yogi: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी.. पुलिसकर्मी के CUG पर किया गया हैं फोन, तलाश शुरू..

राजस्थान में 7 आईएएस अफसरों के तबादले

  • भवानी सिंह देथा – प्रमुख शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान, जयपुर
  • नवीन जैन – शासन सचिव, आयोजना, आयोजना (जनशक्ति और – गजेटियर), सांख्यिकी विभाग, राजस्थान
  • जयपुरकृष्ण कुणाल – शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज (प्रारम्भिक शिक्षा) विभाग, राजस्थान।
  • जयपुरवे सरवण कुमार – शासन सचिव एवं आयुक्त, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान,
  • जयपुरमोहन लाल यादव – शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज (महिला एवं बाल विकास) विभाग, राजस्थान जयपुर
  • महेन्द्र सोनी – सदस्य, राजस्व मण्डल, अजमेर
  • घनेन्द्र भान चतुर्वेदी – संभागीय आयुक्त, सीकर

IAS Transfer 2024 : बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, जानें किसे कहां भेजा?

Read More: CG BJP Election Target 2024: 11 सीटें जीतने BJP का टारगेट सेट.. हर मंडल में बड़े-छोटे नेताओं को करना होगा ये काम तभी “फिर आएंगे मोदी”..

हरियाणा में भी 26 आईएएस अफसरों के तबादले

हरियाणा सरकार ने भी शनिवार को बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद के उपायुक्तों (डीसी) सहित 26 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति के आदेश जारी किए गए है। इस लिस्ट में आईएएस ऑफिसर जी अनुपमा से हेल्थ डिपार्टमेंट लेकर एजुकेशन की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही आईएएस उत्तम सिंह को सीएम सिटी करनाल का डीसी बनाया गया है।

  • हिसार के उपायुक्त उत्तम सिंह को अनीश यादव के स्थान पर करनाल का उपायुक्त नियुक्त।
  • यादव को हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन और हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर मिल्स के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात किया गया था।
  • हिसार नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया को हिसार के उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।
  • विशेष सचिव, राजस्व, राम कुमार सिंह को पार्थ गुप्ता के स्थान पर सिरसा का उपायुक्त नियुक्त किया गया है, जिन्हें अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फ़रीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के पद पर नियुक्त किया गया है।
  • पानीपत नगर निगम के आयुक्त राहुल नरवाल को अजय तोमर के स्थान पर फतेहाबाद का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। तोमर को निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी के पद पर तैनात किया गया था।
  • प्रशासनिक सचिवों में, अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), कृषि, सुधीर राजपाल को एसीएस, स्वास्थ्य नियुक्त किया गया।
  • एसीएस, पशुपालन, अंकुर गुप्ता को कृषि का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
  • एसीएस, उद्योग और वाणिज्य, आनंद मोहन शरण को विनीत गर्ग की जगह एसीएस, पर्यावरण, वन और वन्यजीव नियुक्त किया गया। गर्ग को एसीएस, उच्च शिक्षा नियुक्त किया गया।
  • जी अनुपमा को एसीएस, स्कूल शिक्षा के रूप में तैनात किया गया था।
    श्रीकांत वाल्गड को एसीएस, मत्स्य पालन के रूप में तैनात किया गया था।
  • एसीएस, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, अरुण गुप्ता को एसीएस, उद्योग और वाणिज्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
  • मुख्य प्रशासक, एचएसवीपी, टीएल सत्यप्रकाश को आयुक्त और सचिव, खान और भूविज्ञान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
  • प्रबंध निदेशक, मोहम्मद शाईन को आयुक्त और सचिव, हाउसिंग फॉर ऑल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
  • संजय जून को फरीदाबाद मंडलायुक्त के पद पर लगाया गया है।
    रोहतक मंडलायुक्त संजीव वर्मा को हरियाणा महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।
  • हैफेड के प्रबंध निदेशक जे गणेशन को हाउसिंग फॉर ऑल और हरियाणा हाउसिंग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।