Big success of Gujarat ATS, 4 accused of 1993 Mumbai blasts arrested

गुजरात ATS की बड़ी कामयाबी, धरे गए 1993 मुंबई धमाकों के 4 आरोपी

Big success of Gujarat ATS, 4 accused of 1993 Mumbai blasts arrested : आतंकवाद निरोधक दस्ते ने कुख्यात माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी एवं मुंबई बम धमाकों में आरोपी 4 फरार आतंकी आतंकवाद निरोधक दस्ते के हत्थे चढ़े हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 17, 2022/8:44 pm IST

अहमदाबाद । आतंकवाद निरोधक दस्ते ने कुख्यात माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी एवं मुंबई बम धमाकों में आरोपी 4 फरार आतंकी आतंकवाद निरोधक दस्ते के हत्थे चढ़े हैं। इनमें अबु बकर, यूसुफ भटका, शोएब बाबा, सैयद कुरैशी शामिल हैं। जयपुर में आतंकी घटना में भी इनकी संलिप्तता सामने आई है, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है। आतंकवाद निरोधक दस्ते की अहमदाबाद टीम इन आतंकियों को दबोचा है।

Read more :‘आदतन अपराधी हैं आजम खान, नहीं मिलनी चाहिए जमानत’, SC में बेल के विरोध में बोली UP सरकार

1993 के मुंबई बम धमाकों को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था। इस बम धमाके में 257 लोग मारे गए थे, जबकि 713 गंभीर रूप से घायल हुए थे। खौफनाक तबाही के इस मंजर में 27 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी।

Read more :Gyanvapi Mosque Survey: जज पर भड़के मुनव्वर राणा, मुस्लिम पक्ष के लिए भी कही ऐसी-वैसी बात 

दाऊद के इशारे पर जिन लोगों ने इस खौफनाक काम को अंजाम दिया उन्हें दुबई के रास्ते पाकिस्तान भेजकर प्रशिक्षण दिया गया था। सूत्रों की मानें तो दाऊद ने अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए अरब सागर के रास्ते विस्फोटकों को मुंबई पहुंचाया था।

Read more : Gyanvapi Mosque Survey : ‘शिवलिंग नहीं, फव्वारा था, ये हर मस्जिद में होता है’, असदुद्दीन ओवैसी का दावा 

 
Flowers