Bihar: 7 people including 1 innocent died in a horrific explosion in the house

बिहार: घर में हुए भीषण धमाके में 1 मासूम समेत 7 लोगों की मौत, कई मकान जमींदोज, देखें वीडियो

धमाका इतना जोरदार था कि कई मकान जमींदोज हो गए, Bihar: 7 people including 1 innocent died in a horrific explosion in the house

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : March 4, 2022/9:59 am IST

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भीषण हादसा हुआ है। यहां देर रात एक मकान में विस्फोट होने से मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले में 1 मासूम बच्चा भी शामिल है। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि कई मकान जमींदोज हो गए।

यह भी पढ़ें:  अवैध संंबंध के शक में पति ने पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

जानकारी के अनुसार भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के काजबली चक में देर रात जोरदार धमाका हो गया है। बताया जा रहा है कि धमाका से करीब किलोमीटर तक का पूरा इलाका दहल गया, वहीं धमाके की गूंज 4 किलोमीटर तक सुनाई दिए। धमाके से आसपास के मकान में लगे खिड़की की कांच सड़क पर बिखर गए।

यह भी पढ़ें:  पहले दलित RTI एक्टिविस्ट को बेरहमी से पीटा, फिर पिला दिया मूत्र, पु​लिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 5 फरार

बताया मकान में रह रहे लोग पटाखा कारोबारी हैं। विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि घटनास्थल से चार किलोमीटर की परिधि में आने वाले मकान में मौजूद लोगों ने तेज झटके वाले भूकंप के झटके महसूस किए। घरों में कंपन महसूस करते ही लोग-बाग घरों से बाहर निकल भूकंप के बारे में जानकारी लेने लगे।

यह भी पढ़ें:  PM आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए गरीबों को ​मिलेगा 50 हजार रुपए अतिरिक्त, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

बता दें कि जिस घर में ब्लास्ट हुआ उस घर में पटाखा बनाय जा रहा था। उस मकान में इससे पूर्व भी साल 2003, 2008 और 2018 में धमाका हो चुका है, जबकि 2008 में हुए धमाके में 4 लोगों की जान गई थी। वहीं अब फिर से विस्फोट होने से लोग दहल उठे।

यह भी पढ़ें: गरीबों को हर माह 1 रुपए में मिलेगा 1 किलो दाल, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला