बिहार बोर्ड आज जारी करेगा मैट्रिक के रिजल्ट.. ऐसे देखे परिणाम

बिहार बोर्ड आज जारी करेगा मैट्रिक के रिजल्ट.. ऐसे देखे परिणाम

  •  
  • Publish Date - April 6, 2019 / 03:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

पटना। बिहार बोर्ड आज दोपहर साढ़े 12 मैट्रिक 2019 का रिजल्ट जारी करेगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजनबिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में मैट्रिक परिणाम जारी करेंगे। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है वो बिहार बोर्ड की इन वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर नतीजे ( bseb patna 10th result 2019) चेक कर सकेंगे।

पढ़ें- UPSC ने जारी किए 2018 परीक्षा के परिणाम, छत्तीसगढ़ से दंतेवाड़ा की …

पिछले सप्ताह शनिवार को बिहार बोर्ड ने इंटर रिजल्ट जारी किए थे। ऐसा पहली बार है जब अप्रैल में ही बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के नतीजे जारी हो जाएंगे। बिहार बोर्ड वार्षिक मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 21 से 28 फरवरी, तक राज्य के कुल 1418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसमें 16,60,609 स्टूडेंट्स ने फार्म भरा था। इनमें 8,37,075 छात्राएं व 8,23,534 छात्र हैं।