बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गृह मंत्री शाह से मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गृह मंत्री शाह से मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गृह मंत्री शाह से मुलाकात
Modified Date: December 22, 2025 / 04:24 pm IST
Published Date: December 22, 2025 4:24 pm IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। नीतीश मुख्यमंत्री के रूप में एक महीने पहले शपथ लेने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर आए हैं।

शाह के आवास पर हुई बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, केन्द्रीय मंत्री श्री ललन सिंह जी और बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी से भेंट हुई। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में राजग सरकार प्रदेश में जनकल्याण व सुशासन को और अधिक ऊंचाई देने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

 ⁠

नीतीश रविवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे थे।

भाषा वैभव नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में