Bihar Chunav Exit Polls: बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर को कितनी सीटें? क्या गेम चेंजर बनेंगे! एग्जिट पोल के आंकड़ों ने सभी को चौंकाया..देखें
Bihar Election Exit Poll: प्रशांत किशोर ने बिहार में बंपर वोटिंग के बाद दावा किया था कि इस बार उनकी पार्टी राज्य में तगड़ा प्रदर्शन करने वाली है। पर कम से कम एग्जिट पोल्स में तो ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
Bihar Chunav Exit Polls, image source: ANI
- चाणक्या स्ट्रैटजी का एग्जिट पोल शून्य
- जेवीसी के एग्जिट पोल में भी प्रशांत फिसड्डी
- मैटराइज के एग्जिट पोल में पीके को 2 सीटें
- पी मार्क के एग्जिट पोल में भी पीके को झटका
पटना: Bihar Chunav Exit Polls, बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में एक बार फिर से नीतीश कुमार सरकार की वापसी के अनुमान लगाए जा रहे हैं। हालांकि, ये एग्जिट पोल्स हैं और एग्जैट नतीजे तो 14 नवंबर को ही आएंगे। पर सभी एग्जिट पोल्स में बिहार में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की गई है। लेकिन एग्जिट पोल्स में जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात है वो है प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के खराब प्रदर्शन का अनुमान। एग्जिट पोल्स में अधिकतम जन सुराज को 5 सीटों की भविष्यवाणी की गई है।
बता दें कि पूरे दमखम के साथ पिछले करीब तीन साल से बिहार में एक्टिव प्रशांत किशोर के लिए कम से कम एग्जिट पोल्स में काफी तगड़ा झटका लगता दिख रहा है। प्रशांत किशोर ने बिहार में बंपर वोटिंग के बाद दावा किया था कि इस बार उनकी पार्टी राज्य में तगड़ा प्रदर्शन करने वाली है। पर कम से कम एग्जिट पोल्स में तो ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
चाणक्या स्ट्रैटजी का एग्जिट पोल
Bihar Chunav Exit Polls, चाणक्या स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में एनडीए को जहां अधिकतम 138 सीटों का अनुमान लगाया गया है वहीं, इसमें जन सुराज पार्टी को शून्य सीटें दी जा रही हैं।
जेवीसी के एग्जिट पोल में भी प्रशांत फिसड्डी
जेवीसी के एग्जिट पोल में भी प्रशांत को किशोर को महज 0-1 सीटों का अनुमान लगाया गया है। यानी पूरे राज्य में प्रशांत किशोर ने एक बज जरूर क्रिएट किया है, लेकिन एग्जिट पोल्स में प्रशांत उसे वोटों में तब्दील नहीं कर पाए हैं।
पीपुल्स इनसाइट का अनुमान जानिए
पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में प्रशांत किशोर को 0-2 सीटों का अनुमान लगाया गया है, जबकि एनडीए 133-148 सीटों के साथ सरकार बना सकती है।
मैटराइज के एग्जिट पोल में पीके को 2 सीटें
Bihar Chunav Exit Polls, मैटराइज के एग्जिट पोल में प्रशांत किशोर की पार्टी को 0-2 सीटों का अनुमान लगाया गया है, जबकि इस पोल में भी राज्य में एनडीए सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है।
दैनिक भास्कर के पोल में प्रशांत को 3 सीटें
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को 0-3 सीटों का अनुमान लगाया गया है। जबकि एनडीए गठबंधन को 145-160 सीटों का अनुमान है।
पी मार्क के एग्जिट पोल में भी पीके को झटका
पी मार्क के एग्जिट पोल में भी प्रशांत किशोर को झटका लगा है। पी मार्क के अनुमान के अनुसार प्रशांत की पार्टी को 1-4 सीटें मिल सकती हैं।
पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल का अनुमान
पीपल्स पल्स के एग्जिज पोल के अनुसार, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को 0-5 सीटें मिल सकती हैं। अगर सभी एग्जिट पोल्स का निचोड़ देखे तो इस बार के चुनाव में प्रशांत किशोर कुछ खास हासिल करते नहीं दिख रहे हैं। वे बिहार में गेम चेंजर भी बन सकते हैं ऐसा भी नहीं कहा जा सकता है।
इन्हे भी पढ़ें:
- गिरफ्तार महिला चिकित्सक ने महाराष्ट्र के व्यक्ति से शादी की थी, 2015 में तलाक हुआ : पुलिस
- उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की एसआईआर की प्रगति की समीक्षा
- एशियाई खेल 2014 की पदक विजेता तार गोला फेंक खिलाड़ी मंजू बाला पर डोपिंग के कारण पांच साल का प्रतिबंध
- हमें अपनी मजबूत, भरोसेमंद वैश्विक रेटिंग एजेंसी की जरूरत: गोयल

Facebook



