उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की एसआईआर की प्रगति की समीक्षा
उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की एसआईआर की प्रगति की समीक्षा
लखनऊ, 11 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने प्रदेश में हो रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मंगलवार को राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर प्रगति की समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
सीईओ कार्यालय द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक रिणवा ने निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों, कार्यक्रमों और उसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी मतदाताओं को उनके गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जाए गणना प्रपत्र भरने में मतदाताओं की मदद के लिए सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।
बयान के अनुसार समीक्षा में सीईओ को अवगत कराया गया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक करके उन्हें एसआईआर की प्रक्रिया और आयोग के निर्देशों की जानकारी दे दी है। समीक्षा में यह पाया गया कि प्रदेश में कुल 15.44 करोड़ के सापेक्ष अब तक 9.38 करोड़ (60 प्रतिशत) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किये जा चुके है।
सीईओ ने सभी जिलों को गणना प्रपत्र वितरण की बूथवार समीक्षा करते हुए आगामी 15 नवंबर तक गणना प्रपत्र शतप्रतिशत वितरित कराये जाने के निर्देश दिये। गणना प्रपत्र वितरण के समय बूथ स्तरीय अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में मार्ग-दर्शन किया जायेगा। इस संबंध में सभी बूथ स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश एवं प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये।
बयान के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिये ‘बुक ए कॉल विद बीएलओ’ की सुविधा शुरू की गई है, जिसके तहत कोई भी मतदाता पोर्टल के माध्यम से ‘बुक ए कॉल’ के तहत अपने बीएलओ से बात करने का आवेदन कर सकता है। बीएलओ अगले 48 घंटों के भीतर आवेदक से सम्पर्क कर निस्तारण करेगा।
बयान के मुताबिक एसआईआर के दौरान सभी जिलों में जिला सम्पर्क केन्द्रों (डीसीसी) का संचालन शुरू कर दिया गया है। इन केन्द्रों पर प्राप्त होने वाले सभी फोन कॉल्स को दर्ज कर मतदाताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा। जिला सम्पर्क केन्द्रों (डीसीसी) का संचालन सभी कार्य दिवसों में किया जायेगा।
बयान के अनुसार सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिला सम्पर्क केन्द्रों में कार्यरत कार्मिकों को एसआईआर से सम्बन्धित जिज्ञासाओं के समाधान के लिये जानकारी/प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
भाषा सलीम शोभना
शोभना

Facebook



